रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :उप जिला चिकित्सालय में तीमारदारों के लिए हो रहने की सुविधा अस्पताल का बने नया भवन विकास संघर्ष समिति
Laxman Singh Bisht
Fri, Dec 12, 2025
लोहाघाट :उप जिला चिकित्सालय में तीमारदारों के लिए हो रहने की सुविधा अस्पताल का बने नया भवन विकास संघर्ष समिति।
चंपावत जिले के लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होने के बाद मरीज को उपचार की बेहतर सुविधा मिल रही है। काफी हद तक मरीजों का बाहर के चिकित्सालयों के लिए रेफर होना लगभग बंद हो चुका है। बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे हैं। मरीज के उपचार में अब जगह की कमी आड़े आ रही है। शुक्रवार को लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा व संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता के नेतृत्व में लोहाघाट विकाश संघर्ष समिति के पदाधिकारियो ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय जाकर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी से अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं व कमियों की जानकारी ली।लोहाघाट विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा ने बताया वर्तमान में लोहाघाट चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती हुई है और मरीज का उपचार बेहतरीन मिल रहा है ।उन्होंने कहा पर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी बनी हुई है उन्होंने का अस्पताल को जल्द नए भवन की दरकार है। उन्होंने कहा अस्पताल में दूर-दूर से आने वाले मरीजो के साथ आने वाले तीमारदारों के रहने के लिए काफी दिक्कत है उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से मरीजों के तीमारदारों के लिए रहने के लिए रेन बसेरा तथा अस्पताल के नए भवन के निर्माण की मांग की है। कहा जगह की कमी के चलते चिकित्सकों को बैठने में भी अत्यधिक असुविधा हो रही है ।कहा लोहाघाट चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा मिल चुका है पर अभी तक सुविधा नहीं दी गई है। इसके अलावा उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में साफ सफाई व वाहन मार्ग निर्माण की भी मांग की है उन्होंने कहा यूपी जिला चिकित्सालय में एक और एक-रे टेक्नीशियन की तैनाती की जाए। विपिन गोरखा ने कहा जल्द समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष समिति जिलाधिकारी चंपावत से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग करेगी। इस दौरान रमेश बिष्ट, राजू भैया,लोकेश पांडे, राजकिशोर शाह, अजय गोरखा, दीपक शाह आदि मौजूद रहे।