रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:बिजली के पोल से निकली चिंगारी से घास ले जा रहे हैं ट्रक में लगी आग फायर ब्रिगेड ने पाया काबू बड़ा हादसा टला ।
Laxman Singh Bisht
Sun, Dec 14, 2025
बिजली के पोल से निकली चिंगारी से घास ले जा रहे हैं ट्रक में लगी आग फायर ब्रिगेड ने पाया काबू बड़ा हादसा टला ।
फायर कर्मियों के साथ युवाओं की सराहनी भूमिका।
वाहन स्वामी व घास स्वामी को बड़ा नुकसान
लोहाघाट में आज रविवार दोपहर 2:30 बजे के लगभग कालाकोट से लोहाघाट के राय नगर चोड़ी की ओर सूखी घास ले जा रहे ट्रक में लोहाघाट डिग्री कॉलेज सड़क में जल निगम कार्यालय के पास बिजली के पोल से निकली चिंगारी से आग लग गई। वाहन चालक अर्जुन सिंह ने समझदारी का परिचय देते हुए अपने वाहन को आबादी क्षेत्र से दूर बाड़ीगाड़ पुल के पास खड़ा किया और 112 को सूचना दी। सूचना पर लोहाघाट से फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया और एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया
दुर्घटना में घास पूरी जल गई है लेकिन ट्रक को जलने से बचा लिया गया। वाहन चालक अर्जुन सिंह करायत ने बताया वह घास लेकर लोहाघाट के राय नगर चौड़ी जा रहा था तभी पेयजल निगम कार्यालय के पास बिजली की पोल से निकली चिंगारी उनके ट्रक के अंदर रखी घास में गिरी और आग लग गई अर्जुन सिंह ने कहा उनके वाहन को भी काफी नुकसान पहुंचा है ।फायर कर्मी सुनील जोशी ने बताया सूचना पर फायर टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जल रहे ट्रक की आग पर काबू पा लिया गया है। राय नगर चोड़ी के पूर्व प्रधान भैरव दत्त राय ने बताया आग से घास पूरी तरह जल गई है जिससे घास स्वामी राजेंद्र कापड़ी को लगभग 30 से 40 हजार रुपए का नुकसान हो गया। उन्होंने कहा घास स्वामी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है उन्होंने प्रशासन से राजेंद्र कापड़ी को मुआवजा देने की मांग की है।
आग बुझाने में स्थानीय लोगों के द्वारा भरपूर सहयोग फायर कर्मियों का दिया गया। जिसमें भैरव दत्त राय, बलवंत गिरी, दानू सुतेड़ी, दिनेश ढेक , मोहित पाठक, कैलाश चिलकोटी , प्रदीप कालोनी, शेखर जोशी सहित कई लोग शामिल रहे। अग्निकांड में फायर कर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई जिनमें महिला फायर कर्मियों के द्वारा भी बेहतर कार्य किया गया।

