Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:300 मीटर गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी खाई से निकालकर बचाई जान परिजनों ने युवक के साथी पर खाई में फेंकने का लगाया आरोप

Laxman Singh Bisht

Sun, Mar 24, 2024
300 मीटर गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी खाई से निकालकर बचाई जान परिजनों ने युवक के साथी पर खाई में फेंकने का लगाया आरोप मरोड़ाखान रेगडू सड़क में रविवार देर शाम को एक हादसा हो गया मरोड़ाखान निवासी 45 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र नारायण राम लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर फायर कर्मी व लोहाघाट पुलिस पहुंची फायर कर्मी भरत सिंह ने बताया यह व्यक्ति लगभग 200 से 300 मीटर गहरी खाई में गिरा था और उसका साथी कार में बैठा था जिसके बाद फायर कर्मी जान जोखिम में डालकर अंधेरे में गहरी खाई में उतरे और कड़ी मस्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाला तथा 108 के जरिए लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया गया वहीं घायल के परिजन कृष्ण कुमार के साथी जगदीश जोशी निवासी मरोड़ाखान पर खाई में फेंकने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं एसएचओ अशोक कुमार ने बताया सूचना पर व पुलिस टीम व फायर कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को बाहर निकल गया उन्होंने बताया दोनों लोग नशे में है एसएचओ ने बताया परिजनों के द्वारा जगदीश जोशी पर घायल को खाई में फेंकने का सक जताया जा रहा है उन्होंने कहा तहरीर मिलने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी घटना की असली वजह क्या थी यह घायल के होश में आने के बाद पता चलेगा वहीं घायल का उपचार कर रहे डॉक्टर करन ने बताया कृष्ण कुमार की हालत काफी गंभीर है जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया जा रहा है वहीं दूसरे व्यक्ति जगदीश के हाथ में कट लगा है उसकी हालत खतरे से बाहर है कुल मिलाकर फायर कर्मी घायल के लिए देव दूत बने जिन्होंने अपनी जान खतरे में डालकर घायल की जान बचाई जिसमें फायरमैन हेम सिंह हररिया ने सराहनी कार्य करते हुए अकेले ढाई सौ मीटर खाई में उतरकर घायल का पता लगाया वहीं लोगों के द्वारा फायर कर्मियों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करी जा रही है रेस्क्यू टीम में एसएचओ अशोक कुमार ,फायरमैन भरत सिंह ,फायरमैन हेम सिंह हररिया, एलएफएम राजेश खर्कवाल व राजेश कार्की शामिल रहे 6  

जरूरी खबरें