रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:एबट माउंट की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण हेतु 50 लाख रुपये की प्रथम किस्त जारी
Laxman Singh Bisht
Mon, Dec 15, 2025
एबट माउंट की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण हेतु 50 लाख रुपये की प्रथम किस्त जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए जनपद चम्पावत के एबट माउंट में स्थित ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक चर्च एवं सिमेट्री (कब्रिस्तान) के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कार्यों को गति देने के लिए ₹50.00 लाख (पचास लाख रुपये मात्र) की प्रथम किस्त जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।उत्तराखण्ड पर्यटन निदेशालय के माध्यम से कुमाऊँ मण्डल विकास निगम द्वारा तैयार आगणन को जिला स्तरीय तकनीकी समिति से संस्तुति प्राप्त होने के उपरान्त इस परियोजना हेतु कुल ₹96.96 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
प्रथम किस्त के रूप में स्वीकृत धनराशि आहरित कर कार्यदायी संस्था कुमाऊँ मण्डल विकास निगम लिमिटेड, नैनीताल को हस्तांतरित की जाएगी, जिससे संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के कार्य शीघ्र प्रारम्भ किए जा सकें।ब्रिटिश कालीन यह चर्च एवं सिमेट्री प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके संरक्षण से एबट माउंट क्षेत्र में हेरिटेज पर्यटन को नई गति मिलेगी, पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार और आजीविका के अवसर सृजित होंगे।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि कार्यों के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि ऐतिहासिक धरोहर को उसकी मौलिक पहचान के साथ सुरक्षित रखा जा सके।