Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:डायट लोहाघाट में शिक्षकों के पांच दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का समापन

Laxman Singh Bisht

Sat, Jun 14, 2025

डायट लोहाघाट में शिक्षकों के पांच दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का समापन डीएम चंपावत नवनीत पांडे की पहल पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट )लोहाघाट में रा०गा 0न0वि0 लोहाघाट के समस्त शिक्षकों का पांच दिवसी अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आज शनिवार को समापन हो गया है।प्रशिक्षण की संपूर्ण अवधि में रा0ग0न0वि0 के प्रभारी प्राचार्य सहित 22 शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता दीपक सोराड़ी ने अवगत कराया कि समावेशी शिक्षा, आवासीय विद्यालय की संचालन प्रक्रिया, 21वीं सदी के कौशल, शिक्षण मे आईसीटी का प्रयोग विभिन्न नवाचारी शिक्षण अधिगम प्रक्रियाओं ,निर्देशन एवं मार्गदर्शन ,क्रियात्मक शोध, विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन, साइबर सिक्योरिटी, प्रतियोगी परीक्षाओं मे जेंडर ,विद्यालय एवं सड़क सुरक्षा, सामुदायिक सहभागिता एवं विषय पेडागाजी विषयों पर डायट फैकल्टी द्वारा गहन एवं रोचक प्रशिक्षण प्रदान किया गया । रा0गा0न0वी0 लोहाघाट के प्रभारी प्रचार रामकुमार मिश्र ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को उनके विद्यालय के शैक्षिक एवं अकादमिक उन्नयन में मील का पत्थर बताया ।डायट प्राचार्य दिनेश खेतपाल ने प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान व कौसलों को विद्यालय को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करने में अत्यंत उपयोगी बताया। समापन अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा, डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा, डॉक्टर अवनीश कुमार शर्मा, डॉक्टर कमल गहतोड़ी ,शिवराज सिंह तरागी,मनोज भाकुनी ,डॉक्टर पारुल शर्मा ,डॉक्टर लक्ष्मी शंकर यादव आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें