रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:पीएम श्री रा०इ०का० दिगालीचौड़ में पांच दिवसीय समर कैंप सम्पन्न।

पीएम श्री रा०इ०का० दिगालीचौड़ में पांच दिवसीय समर कैंप सम्पन्न।लोहाघाट ब्लॉक के पीएम श्री रा0इ0का0दिगालीचौड़ में पीएम श्री योजना के अन्तर्गत दिनांक 21 जून 2025 से 25 जून 2025 तक निर्धारित पांच दिवसीय समर कैंप का आज बुधवार को समापन हो गया है। पांचवे दिवस के ग्रैंड फिनाले के अंतिम दिन प्रधानाचार्य डॉ सुधाकर जोशी व शिक्षक बृजेश सिंह ढेक के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगा -रंग प्रस्तुतियां दी। श्रीमती हीरा भट्ट कौशल म्यूजिक एकेडमी लोहाघाट के संचालक अजय कलखुड़िया द्वारा संगीत की बारीकियों को छात्र छात्राओं को समझाया गया। पांच दिवसीय इस समर कैंप में छात्र छात्राओं के बीच योग क्रिया सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में कोमल, आरुषि, काजल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कंचन, किरण,सुमन ने बाजी मारी। वहीं बालक वर्ग में शिवम्- दक्ष, हिमांशु -प्रकाश , कार्तिक- प्रमोद के युगल अव्वल रहे। रस्सी कूद में किरन, अमृता, अंकिता, पूजा बोहरा,काजल, ने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी।कुर्सी दौड़ में प्रकाश, महेंद्र, लक्ष्मी, दिया,बबीता,ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में हेमंत, अंश, पूजा रावत, और दीपा ने जीत दर्ज की। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में मानसी, तनुज, कार्तिक, सौरभ, विजयी रहे।
सुलेख प्रतियोगिता में ममता, दीपा बोहरा, अंकिता,हर्षित ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह और मेडल प्रदान किए गए, साथ ही प्रमाण पत्र भी दिए गए।इस समर कैंप में 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को पैड और पेन प्रदान किए गए।
इस अवसर पर शिक्षक नवीन भट्ट, जगदीश चन्द्र, कार्यालय कर्मचारी श्रीमती स्मृति और खिलानंद खोलिया द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।उक्त समर कैंप के आयोजन को करवाने के लिए और छात्र छात्राओं की क्षमता परख और प्रतिभा संवर्धन हेतु प्रधानाचार्य तथा विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षा विभाग का तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त किया गया ।