Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:पहली बार गांव पहुंचे फ्लाइंग ऑफिसर अरविंद का गांव में हुआ भव्य स्वागत

Laxman Singh Bisht

Tue, Jun 18, 2024
पहली बार गांव पहुंचे फ्लाइंग ऑफिसर अरविंद का गांव में हुआ भव्य स्वागत लोहाघाट के खूना बोहरा गांव के अरविंद बोहरा का फ्लाईंग आफीसर बनने के बाद मंगलबार को पहली बार गांव पहुंचने पर गांववासियों एवं क्षेत्र वासियों ने भारत माता की जय,हर्ष हर्ष जय जय और इष्ट देवी देवताओं के जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया । गांव के बुजुर्ग ,महिलाओं और युवाओं व बच्चों ने गर्म जोशी के साथ अरविन्द का स्वागत किया ग्रामीणों ने कहा अरविंद खुना बोरा ही नहीं पूरे चंपावत जिले की शान है जिन्होंने फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है इस अवसर पर गांव वासियों ने पुष्प गुच्छ, भेंटकर मालाओं से एवं पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा व हर्षोल्लास के साथ अरविंद का स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की ढेर सारी हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी।इस अवसर पर उनके दादा दादी, सुबेदार हयात सिंह बोहरा, दादी बसन्ती देवी, पिता रिटायर सूबेदार दिनेश सिंह बोहरा ,माता चंचला बोहरा, दीदी कैप्टन मनीषा बोहरा, चाचा नवीन बोहरा व चाची अनीता बोहरा,सुरेन्द्र सिंह बोहरा, हरीश सिंह बोहरा, खीम सिंह बोहरा। गोपाल सिंह बोहरा, दयाल राम,जगत सिंह, प्रेम सिंह। सुरेश सिंह, राकेश सिंह ‌, हेमंत सिंह बोहरा,पंकज सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान भय्यू बोहरा, पुष्कर सिंह बोहरा, बबीता बोहरा, कमला देवी , भावना बोहरा, लक्ष्मी देवी, गंगा देवी , कविता बोहरा,ज्योति, बबीता,मंटू, बाबी, मीनाक्षी आदि लोग उपस्थित रहे ,

जरूरी खबरें