Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:भव्य देवी रथ यात्रा के साथ कालेसन मंदिर में चार दिनी देवी महोत्सव का हुआ समापन  देव डांगरो ने देव गद्दी लगाकर श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद।

Laxman Singh Bisht

Sun, Jul 14, 2024
भव्य देवी रथ यात्रा के साथ कालेसन मंदिर में चार दिनी देवी महोत्सव का हुआ समापन लोहाघाटके कालेसन के देवी मंदिर में आज मां महामाया भगवती एवं मां महाकाली की भव्य शोभा यात्रा के निकलने के साथ यहां चल रहे चार दिनी देवी महोत्सव का समापन हो गया है। सुबह यहां देव डांगरो ने गंगा स्नान कर मंदिर परिसर में पारंपरिक रूप से देव गद्दी लगाकर श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया। जिसे पाने के लिए यहां सुबह से ही गंगनौला, नसखोला, गल्लागांव किमतोली, खतेडा, नाकोट, ठाटा,सुर्दका आदि गांव के सैकड़ो लोग पहुंच गए तथा देर तक विभिन्न लोक देवताओं ने श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद देने का क्रम जारी रखा। दिन में यहां पारंपरिक रूप से कन्या पूजन किया गया जिसमें देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन कर उनका भी आशीर्वाद प्राप्त किया गया। यहां ऐसी मान्यता है कि इस स्थान में महामाया मां भगवती अपने विभिन्न रूपों में भक्तों को अपने दर्शन देती है। मां भगवती की शोभायात्रा के साथ उनके रथ को कंधा देने वालों की होड़ लगी हुई थी। शोभा सिंहासन रथ यात्रा में महामाया मां भगवती के डांगर के रूप में डॉ सुधाकर जोशी एवं मां महाकाली के रूप में जगदीश जोशी विराजमान होकर चंवर झुलाते हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे थे। डोला यात्रा मार्ग में पुष्प अक्षत से मार्ग को और पवित्र किया जा रहा था। वही देवी रथ यात्रा के पीछे महिलाओं के द्वारा मां के जयकारे लगाए जा रहे थे देवी रथ यात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया गया रथ यात्रा में क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए

जरूरी खबरें