रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पासम मे विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को विद्यालय विकास से संबंधित जानकारी दी।
Laxman Singh Bisht
Wed, Nov 19, 2025
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को विद्यालय विकास से संबंधित जानकारी दी।
समग्र शिक्षा के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज भारत नेपाल सीमा से लगे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक नरेश जोशी द्वारा की गई। श्री जोशी ने इस तरह के प्रशिक्षण की अवधारणा पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के मुख्य संदर्भ व्यक्ति कमलेश जोशी और कैलाश गड़कोटी ने एसएमसी के गठन, इसकी भूमिका, अधिकार व दायित्वों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने समग्र शिक्षा योजना के उद्देश्यों पर जानकारी दी और बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय के संचालन, विकास और सामुदायिक सहभागिता की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। समिति के सदस्यों को विद्यालय विकास योजना तैयार करने, नामांकन बढ़ाने, बच्चों की उपस्थिति सुधारने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने तथा विद्यालय संसाधनों की निगरानी की जिम्मेदारी निभानी होती है।, समिति में अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय की भागीदारी, वित्तीय प्रबंधन, पारदर्शिता, अभिभावक–शिक्षक संवाद तथा समग्र शिक्षा के प्रमुख उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि समिति द्वारा नियमित बैठकें आयोजित करना और विद्यालय के लिए वार्षिक विकास योजना तैयार करना अत्यंत आवश्यक है।प्रशिक्षण में सदस्यों ने सक्रिय रूप से विद्यालय की आवश्यकताओं, बाल सुरक्षा, स्वच्छता, मध्याह्न भोजन और बच्चों की नियमित उपस्थिति जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। संदर्भ व्यक्तियों ने सभी प्रश्नों के समाधान एवं सुझाव सरलता से प्रस्तुत किए।
अंत में प्रधानाध्यापक नरेश जोशी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसएमसी के सहयोग और जागरूकता से विद्यालय निश्चित रूप से बेहतर शैक्षिक वातावरण की ओर अग्रसर होगा। कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों द्वारा विद्यालय के सतत विकास में सक्रिय योगदान के संकल्प के साथ हुआ।प्रशिक्षण में सुरेश जोशी महेश राम दीपक सिंह रोशन रावत ईश्वर बोहरा मोहन सिंह सहित सुलला पासम असलाड नाहरुघाट की प्रबंधन समितियों को प्रशिक्षण दिया गया।