Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 23 वी रैंक लाने पर जीआईसी लोहाघाट का छात्र चंदन सम्मानित

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 22, 2025

छात्र की माता भी हुई सम्मानित।पीएम श्री पंडित बेनी राम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट में समारोह पूर्वक हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 23 वा स्थान प्राप्त करने वाले चंदन जोशी जोशी को नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्हों से नवाज कर सम्मानित किया गया।।विद्यालय में अभिभावक संघ कार्यकारिणी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति व कई अभिभावकों व छात्रों के सम्मुख चंदन जोशी सहित उसकी माता श्रीमती बसंती देवी को भी सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोहर सिंह करायत एवं अभिभावक संघ के अध्यक्ष मदन कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं शिक्षकों की प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं विगत वर्ष हाई स्कूल का परीक्षाफल कई वर्षों बाद 100% रहने पर भी विद्यालय परिवार को बधाई दी उन्होंने अन्य छात्रों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आवाहन किया ।।।खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक मानसिंह राणा की उपस्थिति में प्रभारी प्रधानाचार्य एवं छात्र कल्याण समिति के संयोजक श्याम दत्त चौबे ने छात्र चंदन जोशी को कल्याण समिति की ओर से ₹2100 की नगद धनराशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करसे सम्मानित किया।। तथा उन्हें वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पुरस्कारों से सम्मानित करने की बात कही ।विद्यालय के अध्यापक श्री विनोद पांडे ने अपनी ओर से एक स्मार्ट वॉच एवं अंग्रेजी शिक्षिका मोनिका सिंह की ओर से विशिष्ट स्मृति तथा स्टाफ की ओर से नकट धनराशि से सम्मानित किया गया।। विद्यालय की ओर से चंदन जोशी की माताजी को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।। खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट ने छात्र की मेहनत को आदर्श मानकर अन्य छात्रों से उसकी पद चिन्हों पर चलने की अपील की श्री चौबे ने बताया कि चंदन जोशी एवं उसकी माताजी ने पठन-पाठन संबंधी अपने अनुभव एवं संसाधनों के अभाव व कठिनाइयों से अवगत कराया।तथा विषम परिस्थितियों में कैसे छात्र के द्वारा परीक्षा की तैयारी की गईं अन्य छात्रों को भी रूबरू करवाया।।। समारोह में उपस्थित अभिभावकों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश सिंह बोहरा निशांत पुनेठा मदन सिंह बोहरा आशा जोशी मुन्नी देवी रश्मि शर्मा जुल्फिकार अली।।। तथा वरिष्ठ शिक्षक विजय जोशी विक्रमजीत सिंह चौहान नवीन चंद्र पांडे दीपक भट्ट हरिहर चंद्र भट्ट बबीता बिष्ट हेमा जोशी हेमचंद्र पांडे तनुजा राय कैलाश नाथ प्रमोद चंद्र पाटनी ज्योत्सना बोहरा दीक्षा जोशी राजू शंकर जोशी राजेंद्र गिरी बसंत जोशी एवं समस्त छात्र मौजूद थे।

जरूरी खबरें