रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:आनन्द पुजारी के प्रांतीय महामंत्री निर्वाचित होने पर लोहाघाट में भव्य स्वागत।
Laxman Singh Bisht
Sun, Nov 23, 2025
आनन्द पुजारी के प्रांतीय महामंत्री निर्वाचित होने पर लोहाघाट में भव्य स्वागत।
उत्तराँचल लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रांतीय महामंत्री आनन्द पुजारी के लोहाघाट आगमन पर स्थानीय स्तर पर उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला। उनके प्रथम आगमन पर श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी द्वारा पारंपरिक ढंग से उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।स्वागत कार्यक्रम के दौरान कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत करते हुए संगठन और क्षेत्र के हितों के लिए उनके योगदान की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि आनन्द पुजारी के प्रांतीय महामंत्री पद पर निर्वाचित होने से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों का बेहतर समाधान होगा।कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों कैलाश बगोली, दीपक सुतेड़ी, विनोद गोरखा, नरेश जोशी, संजय फर्त्याल, राजू गडकोटी और लोकेश पांडेय सहित अन्य सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह चयन लोहाघाट क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ और अन्त में कमेटी की ओर से आनन्द पुजारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनों ने भविष्य में भी संगठनात्मक सहयोग और एकजुटता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।