Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:सरयू पेयजल योजना को हरी झंडी लोहाघाट विधायक ने मुख्यमंत्री धामी व मुख्य सचिव का जताया आभार जनता को दी बधाई।

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 15, 2025

सरयू पेयजल योजना को हरी झंडी लोहाघाट विधायक ने मुख्यमंत्री धामी व मुख्य सचिव का जताया आभार जनता को दी बधाई।लोहाघाट नगर वासियों की बरसों पुरानी सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग आखिर धामी सरकार के द्वारा मान ली गई है और योजना को हरी झंडी दे दी गई है। योजना को हरी झंडी दे जाने पर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने लोहाघाट नगर की जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव आनंद वर्धन को धन्यवाद दिया। लोहाघाट विधायक अधिकारी ने कहा जब मुख्यमंत्री के द्वारा विधायकों से अपने क्षेत्र के 10 प्रमुख कार्यों को मांगा गया था तो उनके द्वारा पहले नंबर पर लोहाघाट नगर की पेयजल समस्या को देखते हुए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को प्रमुखता से रखा गया था। तथा मुख्यमंत्री के लोहाघाट दौरे के दौरान भी उनके द्वारा प्रमुखता से इस समस्या को रखा गया ।जिसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की घोषणा की थी। तथा मुख्य सचिव आनंद वर्धन के चंपावत दौरे के दौरान भी उनके द्वारा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना तथा लोहाघाट की नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग को उनके सामने प्रमुखता से उठाया गया। लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव आनंद वर्धन को धन्यवाद देता हू जिनके द्वारा लोहाघाट नगर वासियों की बरसों पुरानी समस्या का संज्ञान लेते हुए आज सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के लिए 84 करोड रुपए की स्वीकृति दी है। विधायक ने कहा जल्द ही योजना धरातल पर नजर आएगी और नगर वासियों को दूषित पेयजल पीने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा दूषित पेयजल के कारण लोहाघाट नगर से जो पलायन हो रहा था वह भी रुकेगा। पेयजल की समस्या के समाधान के लिए नगर की जनता को बधाई दी है। कहा वह विधानसभा क्षेत्र की समस्या को प्रमुखता से उठाते रहेंगे।

जरूरी खबरें