रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:स्कूल के रास्ते में बैठा था गुलदार बच्चे भाग कर वापस पहुंचे घर। अभिभावको ने बच्चों को स्कूल भेजने से किया मना
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 11, 2025
स्कूल के रास्ते में बैठा था गुलदार बच्चे भाग कर वापस पहुंचे घर। अभिभावको ने बच्चों को स्कूल भेजने से किया मना
स्कूली बच्चों के लिए गुलदार बना बड़ा खतरा। पूर्व प्रधान ने पिजड़ा लगाने की मांग को लेकर रेंजर को दिया ज्ञापन।
अभिभावकों की प्रशासन से बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग।
लोहाघाट क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सबसे ज्यादा खतरा पैदल स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को हो रहा है। गुरुवार को लोहाघाट की डेसली ग्राम सभा के पूर्व प्रधान सोनू बिष्ट ने बताया आज 9:00 बजे के लगभग डैसली गांव से पैदल राजकीय इंटर कॉलेज जानकी धार जा रहे स्कूली बच्चों को डिग्री कॉलेज नसखोला सड़क में भूत खाल नामक स्थान में एक भारी भरकम गुलदार सड़क किनारे बैठा हुआ नजर आया ।पूर्व प्रधान ने बताया गुलदार देखते ही सभी छात्र-छात्राएं दहशत में आ गए और उन्होंने हल्ला करते हुए वापस घर की ओर दौड़ लगाई। पूर्व प्रधान ने बताया बदहवास हालत में बच्चे वापस गांव पहुंचे और ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी। पूर्व प्रधान ने कहा उनके गांव से लगभग 20 बच्चे रोज पैदल तीन चार किलोमीटर पैदल चल राजकीय इंटर कॉलेज जानकीधार पढ़ने जाते हैं लेकिन अब उन्हें गुलदार से बड़ा खतरा हो गया है। पूर्व प्रधान ने कहा देवीधार , तोलान आदि क्षेत्रों में रोज गुलदार नजर आ रहा है जिस कारण अब गांव की महिलाओं ने जंगल जाना तक छोड़ दिया है। पूर्व प्रधान सोनू बिष्ट व ग्रामीणों ने कहा जब तक शासन प्रशासन व बन विभाग बच्चों को सुरक्षा मुहैया नहीं करता है तब तक वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे ।पूर्व प्रधान ने कहा गांव में पिजड़ा लगाने की मांग पूर्व में वन विभाग से कर चुके पर वन विभाग के द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
पूर्व प्रधान सोनू बिष्ट व ग्रामीणों ने शासन प्रशासन व वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पूर्व प्रधान ने कहा आज मामले को लेकर वह रेंजर लोहाघाट को ज्ञापन देकर गांव में पिजड़ा लगाने तथा गस्त करने की मांग की है। वही मामले में लोहाघाट रेंजर एन 0डी0 पांडे ने बताया वन विभाग की टीम गुलदार प्रभावित क्षेत्र में लगातार गस्त कर रही है और वह डेंसली में पिंजरा लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखेंगे। फिलहाल पूरे डेंसली गंगनोला आदि क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है।