: लोहाघाट: हर्षित पांडे ने गेट परीक्षा में देश में पाया 13 वा स्थान क्षेत्र का नाम किया रोशन

हर्षित पांडे ने गेट परीक्षा में देश में पाया 13 वा स्थान क्षेत्र का नाम किया रोशन
जीजीआईसी लोहाघाट की प्रधानाचार्य मीरा पांडे के पुत्र हर्षित पांडे ने गेट परीक्षा में पूरे देश में 13 वा स्थान पाकर अपने माता-पिता , लोहाघाट क्षेत्र व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है हर्षित की इस शानदार उपलब्धि पर समस्त क्षेत्र वासियों के द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई है वही हर्षित ने युवा पीढ़ी को खुद पर भरोसा कर कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने का मंत्र दिया है हर्षित ने कहा योजना बनाकर करी गई कड़ी मेहनत से सफलता हाथ लगती है
