Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

बनबसा में 500 करोड़ की आधुनिक लैंड पोर्ट परियोजना से खुलेगा व्यापार और रोजगार का द्वार

लोहाघाट:दीपावली में 2 दिन से अंधेरे में डूबा ईडाकोट ट्रान्सफार्मर फूकने से गाँव की बिजली आपूर्ति बंद।

लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

चमोली :देवखाल मे 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत कार में लगी आग ।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 23, 2025

पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

दोस्तों ने पति को शराब पिलाकर कर दिया टल्ली फिर पत्नी के साथ होटल में मना रहे थे रंगरेलियां।

होटल पहुंचा पति पत्नी की कर डाली धुलाई।लोहाघाट के एक होटल में नेपाली मूल के युवक ने अपनी पत्नी को अपने दोस्तों के साथ ही रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पति ने रंगरेलियां मनाते हुए पत्नी का वीडियो भी बना डाला। गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की धुनाई कर डाली। जिसमें पत्नी घायल हो गई और उसका लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया। दंपति नेपाली मूल का है। पति ने बताया कल उसके दोस्तों ने उसको शराब पिलाई जब वह काफी नशे में हो गया तो उसके दोस्त उसकी पत्नी को लेकर लोहाघाट के एक होटल में पहुंचे और वहा उसके साथ रंगरेलिया मनाने लगे। पति ने बताया जब उसका नशा कम हुआ तो पत्नी व दोस्तों को वहा न पाकर किसी तरह होटल में पहुंचा और उसने अपनी पत्नी को अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। जिसका उसके द्वारा वीडियो बनाया गया है। पति ने कहा गुस्से में उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर डाली इस दौरान होटल में हंगामा हो गया। मामला काफी चर्चाओं में। जानकारी के मुताबिक पत्नी मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर बताई जा रही है।

जरूरी खबरें