रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:विधायक अधिकारी के कार्यों से प्रभावित पूर्व जेस्ट प्रमुख बगौली कांग्रेस में हुए शामिल।
Laxman Singh Bisht
Fri, Dec 12, 2025
विधायक अधिकारी के कार्यों से प्रभावित पूर्व जेस्ट प्रमुख बगौली कांग्रेस में हुए शामिल।
विधायक ने क्षेत्र में सुनी समस्याएं कई समस्याओं का किया समाधान।
लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी आज शुक्रवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत बाराकोट ब्लॉक के कोठेरा, धरगड़ी, पट्यूड़ा ,पहुंचे। जहां उनके द्वारा क्षेत्र वासियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया और तत्काल कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया। इस दौरान लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर बाराकोट ब्लॉक के पूर्व जेस्ट प्रमुख व क्षेत्र के कद्दावर नेता नंदा वल्लभ बागोली ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बगोली के अलावा कोठेरा ग्राम प्रधान भगवान सिंह थापा के द्वारा भी कांग्रेस की सदस्यता ली गई। जेस्ट प्रमुख नंदा बल्लभ बगोली ने कहा उन्होंने लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की कार्य प्रणाली व कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को देखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है उन्होंने कहा वह जी जान से पार्टी हित में कार्य कर विधायक अधिकारी के हाथों को मजबूत करेंगे। लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया । इस दौरान प्रधान निर्मल नाथ ,विनोद सिंह, संजय जोशी के अलावा मोहन नाथ ,राजेंद्र नाथ, गणेश नाथ, प्रहलाद नाथ, विजय नाथ, सुभाष रावत , खुशाल रावत ,भगवान राम आदि लोग मौजूद रहे। सभी क्षेत्रवासियों के द्वारा विधायक अधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया तथा समस्याओं के समाधान के लिए विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का आभार जताया कहा हम लोहाघाट विधायक अधिकारी के साथ खड़े हैं।