रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण के नाम पर सरकार जनता के साथ कर रही है छलावा: बोहरा
Laxman Singh Bisht
Tue, Nov 18, 2025
सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण के नाम पर सरकार जनता के साथ कर रही है छलावा: बोहरा
मुख्यमंत्री की घोषणा भाजपा का चुनावी स्टंट झूठी घोषणा से भाजपा जीती निकाय चुनाव।
पैसा खर्च कर भी दूषित पेयजल पीने को मजबूर लोहाघाट की जनता: बोहरा
चंपावत जिले के लोहाघाट नगर में वर्ष भर पेयजल की किल्लत बनी रहती है। नगर की जनता बरसों से लोहावती नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर है। तथा लंबे समय से सरकार से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग जनता के द्वारा की जा रही है। पालिका चुनाव के दौरान अपने लोहाघाट दौरे के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की घोषणा की गई थी। जिसमें डीपीआर की कार्रवाई गतिमान है। वही मामले में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर सिंह बोरा ने मुख्यमंत्री की घोषणा को चुनावी स्टंट बताया है ।उन्होंने कहा लोहाघाट नगर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है।महीने में मात्र 10 से 12 दिन जनता को दूषित पेयजल की आपूर्ति जल संस्थान के द्वारा की जाती है और बिल पूरे महीने का लिया जाता है ।दूषित पानी पीने से लोग कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। बोहरा ने कहा जनता की इस समस्या को लेकर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान इस मांग को प्रमुखता से उठाया गया था। शंकर बोरा ने कहा लोहाघाट नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल का भारी संकट बना हुआ है सरकार की जल जीवन मिशन योजना अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। बोहरा ने कहा मुख्यमंत्री के द्वारा पालिका चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए लोहाघाट नगर के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की कोरी घोषणा की गई थी । उसमें आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डीपीआर के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा यह भाजपा का सिर्फ चुनावी स्टंट था। उन्होंने कहा अगर सरयू योजना का निर्माण होता है तो नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी इससे लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा संबंधित अधिकारी योजना निर्माण की कोई जानकारी जनता को नहीं दे रहे हैं ।
इसी झूठी घोषणा की वजह से भाजपा पालिका चुनाव भी जीती। शंकर बोरा व नगर वासियों ने कहा कहा लोहाघाट नगर की जनता नोलो धारों व हैंडपंपो से पानी ढोने को मजबूर है। भाजपा नेताओं को जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा नेता मुख्यमंत्री के साथ फोटो खींचा कर खुश है।कहा मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का कोई अता पता नहीं है। कहा अगर जल्द सरकार ने नगर की जनता की प्यास नहीं बुझाई गई तो लोहाघाट नगर में वह दिन दूर नहीं जब पानी के लिए नगर की जनता व ग्रामीण क्षेत्र की जनता महा आंदोलन के लिए मजबूर होगी। उन्होंने कहा इसके परिणाम सरकार को 2027 चुनाव में भुगतने पड़ेंगे। वहीं भाजपा नेता योजना निर्माण में डीपीआर के अंतिम चरण में पहुंचने की बात कह रहे हैं।भाजपा नेताओं ने कहा जल्द योजना निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। अब देखना है कब तक नगर की जनता प्यासी रहती है।