Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:टुनकांडे(पुल्ला) मे गुलदार ने किया महिला पर हमला दुपट्टा खींच कर ले गया गुलदार।

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 12, 2025

टुनकांडे(पुल्ला) मे गुलदार ने किया महिला पर हमला दुपट्टा खींच कर ले गया गुलदार।

हमले में बाल बाल बची महिला ग्राम प्रधान की ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील।लोहाघाट ब्लॉक में आजकल चारों ओर गुलदार का जबरदस्त आतंक छाया हुआ है। जिस कारण लोग शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर है। वही आज शुक्रवार सुबह 5:30 के लगभग गुलदार ने पुलहिंडोला के टुनकांडे मे घर के बाहर गोठ को जा रही महिला पर अचानक हमला कर दिया ।हमले में महिला बाल बाल बच गईं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय पांडे ने बताया आज सुबह की घटना है जब घर के बाहर घात लगाकर बैठे गुलदार ने कमला पांडे पर हमला किया गुलदार महिला के गले मे बंधे दुपट्टे को भी खींच कर ले गया। उन्होंने बताया महिला ने किसी तरह घर के अंदर भाग कर जान बचाई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा उनके द्वारा वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। मामले में ग्राम प्रधान मीनाक्षी पांडे ने समस्त ग्रामीण से गुलदार से सतर्क रहने शाम अंधेरा होने से पहले अपने घरों में आने तथा प्रातः काल उजाला होने के पश्चात ही घरों से बाहर निकलने तथा महिलाओं से घास काटने जाने के लिए झुंड में जाने , बच्चों को अकेले इधर-उधर न भेजने की अपील की है। ग्राम प्रधान ने कहा सतर्कता ही सुरक्षा है। घटना को लेकर गांव में दहशत है। मालूम हो गुलदार एक महीने के भीतर दो लोगों की जान ले चुके हैं।

जरूरी खबरें