रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:कुमाऊँ कमिश्नर ने सीमांत पंचेश्वर में पर्यटन संभावनाओं एवं स्थानीय मुद्दों की समीक्षा की
Laxman Singh Bisht
Fri, Nov 28, 2025
कुमाऊँ कमिश्नर ने सीमांत पंचेश्वर में पर्यटन संभावनाओं एवं स्थानीय मुद्दों की समीक्षा की
सेना की समस्याओं का हो तत्काल समाधान:- कमिश्नर।
आयुक्त कुमाऊँ/ सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने आज पंचेश्वर क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र में पर्यटन संभावनाओं एवं स्थानीय जनसमस्याओं की विस्तृत समीक्षा की। आयुक्त दीपक रावत के आगमन पर स्थानीय लोगों एवं प्रतिनिधियों द्वारा उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।दौरे के दौरान जिला पंचायत सदस्य रायकोट कुंवर श्रीमती अनीता प्रथोली ने आयुक्त महोदय को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवं ज्ञापन सौंपा। इनमें मुख्य रूप से सड़क, पेयजल की समस्या तथा स्थानीय पुल की आवश्यकता,मेडिकल सुविधाओं का अभाव तथा जनमानस से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल रहे।
जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय जनता की बात ध्यानपूर्वक सुनने के बाद आयुक्त महोदय द्वारा लोगों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।आयुक्त रावत के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में विकास से जुड़े कार्यों को गति दी जाए एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी योजनाएं तैयार की जाएँ।दौरे के दौरान कमिश्नर ने पंचेश्वर क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इसे पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित किए जाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
आयुक्त द्वारा पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) का भी दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनके कार्य, चुनौतियों एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर ने जवानों के मनोबल, सुविधा एवं कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दौरे के दौरान कुमाऊँ कमिश्नर ने परिसर में पौधरोपण भी किया तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी.एस.खाती, उपजिलाधिकारी सदर श्री अनुराग आर्या, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमती लता बिष्ट, AC/CO ए. राजा तथा इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं SSB के जवान मौजूद रहे।