Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लोहाघाट पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई।

Laxman Singh Bisht

Wed, Sep 17, 2025

.यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लोहाघाट पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई।

लोहाघाट पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े 29 वाहनों का किया चस्पा चालान

शराब के नशे में पाए जाने पर 01व 03 अन्य वाहनों को किया गया एमवी एक्ट में सीज, 01वाहन का किया कोर्ट चालान

कुल 21 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान कर वसूला 8500 रुपए का जुर्माना

➖➖➖➖➖➖➖➖➖ एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा जिले मे चलाए जा रहे अवरोध रहित सुगम यातायात अभियान के तहत सीओ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आज 17 सितंबर को लोहाघाट पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वह नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने बताया कार्यवाही के दौरान पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े 29 वाहनों का चस्पा चालान किया तथा शराब के नशे में वाहन चलाएं जाने पर 01 व 03 अन्य वाहनों को सीज किया गया। एसएचओ ने एमवी एक्ट में कुल 21 वाहनों का चालान कर 8500 रुपए का संयोजन वसूला गया है l कहा अभियान आगे भी जारी रहेगा |थाना अध्यक्ष ने सभी से अवरोध रहित सुगम व सुरक्षित यातायात अभियान में सहयोग किए जाने की अपील की कहा कोई भी व्यापारी व वाहन स्वामी नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा ना करें निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करें तथा नाबालिगों को वाहन न दे नियमों का पालन करें।कहा नियमो का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्यवाही करेगी । मालूम कल भी पुलिस ने 42 वाहनों का चस्पा चालान,27 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान तथा 4 वाहन सीज किए थे।

जरूरी खबरें