Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट में 25 वे देवीधार महोत्सव का लोहाघाट विधायक ने किया शुभारंभ निकली भव्य झांकी 

Laxman Singh Bisht

Wed, Jul 17, 2024
लोहाघाट में 25 वे देवीधार महोत्सव का लोहाघाट विधायक ने किया शुभारंभ निकली भव्य झांकी बुधवार को लोहाघाट के प्रमुख आस्था के केंद्र देवीधार मे 25वें देवीधार महोत्सव का लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शुभारंभ किया इस दौरान देवीधार मंदिर परिसर में महिलाओं के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई झांकी में राय नगर चौड़ी ,कली गांव डेसली को गोरखा नगर की महिलाएं शामिल रही शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए लोहाघाट विधायक अधिकारी ने देवीधार महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता व कमेटी सदस्यों के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा इस भव्य महोत्सव में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया वहीं झांकी में छलिया नर्तकों के दल ने समां बांधा तो प्रकाश रावत एंड पार्टी ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी वही देवीधार महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा महोत्सव में विभिन्न स्कूली बच्चों की खेलकूद ,सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी 21 जुलाई को मेले के अंतिम दिन राय नगर चौड़ी, कली गांव वह डेसली से मां भगवती की विशाल देवी रथ यात्रा मां भगवती मंदिर देवीधार पहुंचेगी तथा विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है वहीं महोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है इस दौरान दौरान विशिष्ट अतिथि भागीरथ भट्ट ,हरगोविंद बोहरा ,चांद बोहरा शैलेंद्र राय ,कविराज मोनी, गोविन्द सिंह बोहरा,नवीन जोशी, बल्लू मेहरा,एसएचओ अशोक कुमार, एसएसआई चेतन रावत,प्रहलाद सिंह मेहता , भैरव दत्त राय,प्रकाश राय ,योगेश मेहता ,सोनू बिष्ट , जितेंद्र राय ,शिवराज सिंह ,रमेश बिष्ट, सोनू बिष्ट ,रमेश मेहता ,पिंकी फर्त्याल ,चंद्र सिंह पुजारी सहित कई लोग मौजूद रहे

जरूरी खबरें