: लोहाघाट विधायक अधिकारी ने कलीगांव में रात्रि जागरण में किया प्रतिभाग मां भगवती का लिया आशीर्वाद
लोहाघाट विधायक अधिकारी ने कलीगांव में रात्रि जागरण में किया प्रतिभाग मां भगवती का लिया आशीर्वाद
रविवार को लोहाघाट के देवीधार मे होने वाले मेले की कली गांव में जोरदार तैयारी चल रही है रविवार को कली गांव से मां भगवती की भव्य डोला रथ यात्रा निकलेगी इसके लिए ग्रामीणों ने पूरी तैयारी कर ली है इसी क्रम में कली गांव में शनिवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा मां भगवती का आशीर्वाद लिया
विधायक अधिकारी के द्वारा सुंदर आयोजन के लिए ग्राम वासियों को धन्यवाद देने के साथ-साथ आभार जताया गया विधायक अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को इस भव्य आयोजन में हर संभव मदद का भरोसा दिया गया वही ग्रामीणों के द्वारा विधायक अधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया

