रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:5 दिन बाद भी पकड़ में नहीं आया मंगोली का आदमखोर वन विभाग के प्रयास जारी।
Laxman Singh Bisht
Mon, Nov 17, 2025
5 दिन बाद भी पकड़ में नहीं आया मंगोली का आदमखोर वन विभाग के प्रयास जारी।
पिजड़े व ट्रैप कैमरे में भी कैद नहीं हुआ आदमखोर गुलदार।
वन विभाग ड्रोन कैमरे से कर रहा है आदमखोर की तलाश।
आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए रणनीति बदल रहा है वन विभाग एक पिंजरा और लगाया जाएगा क्षेत्र में: रेंजर पांडे
बीते बुधवार को लोहाघाट ब्लॉक के मंगोली ग्राम सभा में गुलदार ने हमला कर ग्रामीण भुवन राम को मौत के घाट उतार दिया था। जिस कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों ने आक्रोश जताते हुए वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की। डीएफओ चंपावत के निर्देश पर गुरुवार को रेंजर लोहाघाट एन0डी पांडे के नेतृत्व में वन विभाग के द्वारा आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए मंगोली गांव में घटनास्थल के पास तीन पिंजरे तथा ट्रैप कैमरे लगाए पर 5 दिन बीत जाने के बावजूद आदमखोर अभी तक ना तो पिंजरे में कैद हो पाया है और ना ही कैमरों में। सोमवार को रेंजर लोहाघाट एन 0डी 0पांडे ने बताया गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए हैं तथा ट्रैप कैमरे भी जगह-जगह स्थापित किए गए हैं और ड्रोन कैमरा की मदद से भी गुलदार की टोह ली जा रही है। पर गुलदार अभी तक ना तो पिंजरे में कैद हो पाया है और ना ही केमरे में। रेंजर पांडे ने कहा अब विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए अपनी रणनीति बदल रहा है उन्होंने कहा एक पिंजरे की स्थिति को बदला गया है और एक अतिरिक्त पिंजरा जहां गुलदार की हरकत नजर आ रही है वहा भी लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है ।
जल्द गुलदार को पकड़कर क्षेत्र वासियों को उसके आतंक से निजात दिलाई जाएगी। कहा बन कर्मी लगातार क्षेत्र में गस्त कर रहे है। रेंजर पांडे ने क्षेत्र वासियों से सावधानी बरतने तथा अकेले इधर-उधर व जंगलों में न जाने व बच्चों को अपनी निगरानी में स्कूल पहुंचाने तथा महिलाओं से जंगल ना जाने की अपील की है। उन्होंने बताया सुबह, शाम व दोपहर में ड्रोन कैमरा से भी गुलदार की तलाश की जा रही है। वही गुलदार के अभी तक पकड़े न जाने से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है ग्रामीण विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। आदमखोर गुलदार के भय से अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज करते नजर आ रहे है। टीम मे बन बीट अधिकारी रोहित मेहता ,पीयूष सिंह, हिमांशु ढेक सहित कई बनकर्मी शामिल रहे।