रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:चेतोला मेले में बेहतरीन व्यवस्था के लिए पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी कठेत सम्मानित

चेतोला मेले में बेहतरीन व्यवस्था के लिए पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी कठेत सम्मानितलोहाघाट ब्लॉक के सीमांत गुमदेश क्षेत्र में चल रहे ऐतिहासिक चेतोला मेले में। बेहतरीन शांति सुरक्षा व्यवस्था देने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को बखूबी संभालने के लिए पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठेत को मेला कमेटी के द्वारा सम्मानित करते हुए धन्यवाद दिया गया। आज हुए मुख्य मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु तथा सैकड़ो वाहन चेतोला मेले में पहुंचे हुए थे पर कोतवाली प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा बखूबी व्यवस्था को संभाला गया। चौतोला मेल को पूर्णतया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया गया। जिसके लिए कोतवाली प्रभारी कठेत की हर किसी के द्वारा सराहना की गई और मेला कमेटी के द्वारा कोतवाली प्रभारी को सम्मानित करते हुए पुलिस का मनोबल बढ़ाया गया साथ ही एसपी चंपावत अजय गणपति को भी धन्यवाद दिया गया। इस दौरान हरगोविंद बोरा, मेला कमेटी अध्यक्ष खुशाल सिंह धोनी, पंडित मदन कलोनी, पंडित शंकर दत्त पांडे,एएसआई हीरा लाल वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।