Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:चेतोला मेले में बेहतरीन व्यवस्था के लिए पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी कठेत सम्मानित

Laxman Singh Bisht

Mon, Apr 7, 2025

चेतोला मेले में बेहतरीन व्यवस्था के लिए पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी कठेत सम्मानितलोहाघाट ब्लॉक के सीमांत गुमदेश क्षेत्र में चल रहे ऐतिहासिक चेतोला मेले में। बेहतरीन शांति सुरक्षा व्यवस्था देने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को बखूबी संभालने के लिए पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठेत को मेला कमेटी के द्वारा सम्मानित करते हुए धन्यवाद दिया गया। आज हुए मुख्य मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु तथा सैकड़ो वाहन चेतोला मेले में पहुंचे हुए थे पर कोतवाली प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा बखूबी व्यवस्था को संभाला गया। चौतोला मेल को पूर्णतया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया गया। जिसके लिए कोतवाली प्रभारी कठेत की हर किसी के द्वारा सराहना की गई और मेला कमेटी के द्वारा कोतवाली प्रभारी को सम्मानित करते हुए पुलिस का मनोबल बढ़ाया गया साथ ही एसपी चंपावत अजय गणपति को भी धन्यवाद दिया गया। इस दौरान हरगोविंद बोरा, मेला कमेटी अध्यक्ष खुशाल सिंह धोनी, पंडित मदन कलोनी, पंडित शंकर दत्त पांडे,एएसआई हीरा लाल वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें