रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:सरस्वती शिशु मंदिर पाटन में हुआ अभिभावक गोष्ठी का आयोजन।

भैया - बहिनों के सर्वांगीण विकास के लिए माता -पिता एवं आचार्य दोनों की है अहम भूमिका।लोहाघाट के सरस्वती शिशु मंदिर पाटन में अध्यापक अर्जुन नाथ के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय प्रबंध समिति के व्यवस्थापक हरीश अधिकारी की अध्यक्षता में एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र जोशी के संचालन में बृहस्पतिवार को विद्यालय में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की आचार्या दीदी निर्मला जोशी द्वारा सदाचार, स्वच्छता विषय पर, आचार्य जीवन तिवारी द्वारा परीक्षा, समय पालन, अनुशासन, वेश विषय पर एवं आचार्या दीदी दीपा पांडे द्वारा गृहकार्य, भोजन, शिशु वाटिका विषय पर अपने विचार अभिभावकों के समक्ष रखे गए तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र जोशी द्वारा विद्या भारती की शिक्षण पद्धति एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार पूर्वक का वर्णन किया गया, गोष्ठी में लगभग 80 अभिभावक माताएं एवं 12 अभिभावक बन्धु दीपक अधिकारी , मनोज पंत , चांन सिंह आदि उपस्थित रहे, अंत में अध्यक्षीय आशीर्वाद वचनों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।