Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:रा0उ0मा0विद्यालय निलौटी को क्लस्टर योजना में शामिल करने से भड़के अभिभावक। डीएम को ज्ञापन

Laxman Singh Bisht

Sat, Jul 5, 2025

रा0उ0मा0विद्यालय निलौटी को क्लस्टर योजना में शामिल करने से भड़के अभिभावक। डीएम को ज्ञापन शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही कलस्टर योजना का चंपावत जिले में विरोध होने लगा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत के द्वारा जिले के पाटी ब्लॉक के दूरस्थ रा0उ0 मा0 विद्यालय निलौटी को क्लस्टर योजना में शामिल करते हुए विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज पाटी में समायोजित करने के निर्देश जारी किए हैं । मुख्य शिक्षा अधिकारी के इस फरमान पर क्षेत्र के अभिभावक भड़क गए। मामले में तत्काल आज विद्यालय में एसएमसी व पीटीए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल क्षेत्र के समस्त अभिभावकों ने विद्यालय के समायोजन का कड़ा विरोध करते हुए जिलाधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में जिलाधिकारी से विद्यालय को क्लस्टर योजना में सम्मिलित न किए जाने व विद्यालय को यथा स्थिति बनाए रखने की मांग की गई । विद्यालय की एसएमसी अध्यक्ष गीता देवी , पीटीए अध्यक्ष मीना भट्ट व पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला बोहरा ने कहा विद्यालय में बुन्गा कमलेख, जोसुयड़ा, कमलेख, पिपलाटी , सकदेना, सुनटुकड़ा, बड़ेत व मेंरौली आदि क्षेत्रों के लगभग 71 बच्चे अध्यनरत है। जिसमें 43 छात्राएं वह 28 छात्र हैं। कहा अगर विद्यालय को रा0 इंटर कॉलेज पाटी में विलय किया जाता है तो क्षेत्र के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। समस्त अभिभावकों ने कहा हम अपने बच्चों को राजकीय इंटर कॉलेज पाटी भेजने में असमर्थ है। समस्त अभिभावकों ने जिलाधिकारी से विद्यालय को समायोजित न करने की मांग की है। वही मांग पूरी न होने पर अभिभावक आंदोलन का मन भी बना रहे हैं। बैठक में दया कृष्ण भट्ट, हरिश्चंद्र भट्ट, गोदावरी देवी, देवकी देवी, रेखा भट्ट, हीरा देवी, उषा देवी ,जानकी देवी, हेमा ,सुनीता देवी, गीता सकलानी, विमला देवी ,मंजू देवी ,सरस्वती देवी, बच्ची देवी, गंगा देवी ,बबिता देवी ,रूकमणि देवी, देवकी देवी ,चंद्रकला देवी ,प्रकाश चंद्र, सुंदर राम, बंशीधर, खिलानंद् भट्ट ,दया कृष्ण भट्ट ,भवान दत्त, किशोर कुमार, हरिश्चंद्र सहित कई अभिभावक मौजूद रहे।"काली कुमाऊं खबर" में पंचायत चुनाव के विज्ञापन व खबर चलाने के लिए" 9761602741" पर संपर्क करें अपने चुनाव प्रचार को गति दें।

जरूरी खबरें