: लोहाघाट:मुर्गीया ले जा रही पिकअप दुर्घटनाग्रस्त 400 से अधिक मुर्गियों की मौत
मुर्गीया ले जा रही पिकअप दुर्घटनाग्रस्त 400 से अधिक मुर्गियों की मौत
सोमवार सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर मुर्गियों को ले जा रहा पिकअप वाहन लोहाघाट घाट एनएच में लोहाघाट की पाटन नर्सरी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 15 मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन स्वामी व मुर्गी व्यवसायी पिथौरागढ़ निवासी सुनील कुमार ने बताया दुर्घटना में उनकी 400 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई जिस कारण उसे एक लाख रुपए का घाटा हो गया है तथा 150 से अधिक
मुर्गिया घायल है जिन्हें दूसरे वाहन से पिथौरागढ़ भेजा गया वहीं दुर्घटना में चालक सोहन कुमार निवासी पिथौरागढ़ मामूली रूप से घायल हुआ है घटना की सूचना पर लोहाघाट पुलिस मौके पर पहुंची तथा जेसीबी की मदद से वाहन को खाई से बाहर निकला गया लोगों ने कहा खाई ज्यादा गहरी नहीं थी अन्यथा हादसा जानलेवा हो सकता था वही इस घटना से मुर्गी व्यवसाई को काफी नुकसान पहुंचा है



