: लोहाघाट:करंट की चपेट में आए युवक के सव का लोहाघाट में हुआ पोस्टमार्टम
करंट की चपेट में आए युवक के सव का लोहाघाट में हुआ पोस्टमार्टम
सोमवार की शाम को लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत मटियानी ग्राम सभा के नकेला का रहने वाला 36 वर्षीय युवक महेश सिंह अपने घर में कार्य करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया था करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी मंगलवार को लोहाघाट पुलिस के एडिशनल एसआई लक्ष्मण चंद ने युवक के शव का पंचायत नामा भरा जिसके बाद लोहाघाट मोर्चरी में युवक के सव का डॉक्टरो के पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया
[caption id="attachment_21042" align="alignnone" width="300"]
जिसके बाद सव को परिजनों के सुपर्द किया गया परिजनों के द्वारा गमगीन माहौल मे कुसमौद घाट में सव का अंतिम संस्कार किया वहींग्रामीण व परिजन घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार बता रहे हैं तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं मालूम हो महेश मात्र 15 दिन पहले ही दिल्ली से अपने घर आया हुआ था[/caption]

