रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:गुरु तेग बहादुर जयंती का अवकाश अचानक परिवर्तित करने पर प्रांतीय महामंत्री पुजारी ने जताई नाराजगी।
Laxman Singh Bisht
Mon, Nov 24, 2025
गुरु तेग बहादुर जयंती का अवकाश अचानक परिवर्तित करने पर प्रांतीय महामंत्री पुजारी ने जताई नाराजगी।
देर रात छुट्टी परिवर्तन के आदेश के चलते कर्मचारियों को कई कठिनाइयों का करना पड़ा सामना: पुजारी
प्रांतीय महामंत्री उत्तरांचल लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन आनंद सिंह पुजारी ने कहा शासन द्वारा राजकीय अवकाश से ठीक पूर्व कल रविवार रात 9:00 -10:00 बजे अचानक पूर्व घोषित राजकीय अवकाश संबंधी आदेश में संशोधन जारी किया गया है। पूर्व निर्धारित 24 नवम्बर (सोमवार) के स्थान पर अवकाश को बदलकर 25 नवम्बर (मंगलवार) कर दिया गया है। पुजारी ने बताया ऐसी स्थिति में वे कर्मचारी जो शनिवार या रविवार को अपने निजी कार्य अथवा किसी पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने हेतु सैकड़ों किलोमीटर दूर मुख्यालय से बाहर चले गए होंगे उन्हें अब अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ेगा। पुजारी ने शासन के आदेश पर नाराजगी जताते हुए कहा यह आदेश समय रहते जारी किया जाना चाहिए था, ताकि किसी को भी अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा क्या शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को इतनी भी समझ नहीं रहती कि देर से जारी किए गए ऐसे आदेश आम कर्मचारियों के लिए कितनी कठिनाइयाँ उत्पन्न कर सकते हैं? कहा यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस प्रकार के निर्णय बिना व्यावहारिक प्रभावों को ध्यान में रखे लिए जा रहे हैं। जिसे कर्मचारियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है ऐसे आदेशों को भविष्य में समय रहते जारी किया जाए।