रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:एनएच के अधूरे नाली निर्माण से जनता परेशान। सड़क से उड़ती धूल घुस रही है लोगों के घरों में।
Laxman Singh Bisht
Sat, Nov 22, 2025
एनएच के अधूरे नाली निर्माण से जनता परेशान। सड़क से उड़ती धूल घुस रही है लोगों के घरों में।
लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में राईकोट महर में एक हफ्ता पहले एनएच के द्वारा नालियों को खोद कर छोड़ दिया गया है ।जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को क्षेत्र वासियों ने बताया एक हफ्ता पहले एनएच के द्वारा नालियां खोद दी गई और नालियों से निकलने वाली मिट्टी को डंपिंग जोन में न डालकर सड़क के किनारे भर दिया गया ।जिस कारण अब वाहनों के चलने से उड़ रही धूल ने लोगों को काफी मुसीबत में डाल दिया है। दिन भर उठते रहने वाली धूल से लोगों की व्यावसायिक गतिविधियां में भी काफी फर्क पड़ रहा है।
लोगों ने कहा नालियां खोदने के बाद कोई भी एनएच अधिकारी वहां नजर नहीं आया जबकि एनएच कार्यालय पास में ही है।उन्होंने कहा इस मामले में जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा गया है। लोगों ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द एनएच के अधिकारियों को नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा सड़क किनारे सोलिंग करने तथा झाड़ियां के कटान की मांग की है।