: लोहाघाट:राज्य आंदोलनकारी की नेकी की दीवार गरीबों के लिए बनी शहारा

राज्य आंदोलनकारी की नेकी की दीवार गरीबों के लिए बनी शहारा
लोहाघाट के प्रमुख समाजसेवी और राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी की नेकी की दीवार क्षेत्र के गरीबों व मजदूर वर्ग के लिए बड़ा सहारा बनी हुई है कड़ाके के ठंड में गरीबों मजदूरों को नेकी की दीवार से गर्म कपड़े निशुल्क उपलब्ध हो रहे हैं मालूम हो राजू गढ़कोटी पिछले 8 वर्षों से जन सहयोग से लोहाघाट नगर में निस्वार्थ नेकी की दीवार चला रहे हैं वही राजू गढ़कोटी ने लोगों से अपील करते हुए कहा अपने पुराने व साफ-सुथरे गर्म कपड़ों को नेकी की दीवार में दान करें ताकि गरीबों व मजदूर वर्ग के लोगों के काम आ सके वही गरीब तबके के लोगों के द्वारा नेकी की दीवार चलाने के लिए राजू गढ़कोटी को धन्यवाद दिया गया और नगर वासियों के द्वारा उनके कार्यों की सराहना करी जा रही है
