Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:जीआईसी लोहाघाट के शिक्षकों व छात्रों की मेहनत लाई रंग चंदन ने प्रदेश में पाया 23

Laxman Singh Bisht

Sat, Apr 19, 2025

जीआईसी लोहाघाट के शिक्षकों व छात्रों की मेहनत लाई रंग चंदन ने प्रदेश में पाया 23 वा स्थान।उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा फल आने के बाद राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट में भी खुशी का माहौल व्याप्त है ।।विद्यालय का परीक्षा फल उत्कृष्ट आने के साथ ही विद्यालय के छात्र चंदन जोशी द्वारा उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट लिस्ट में 23 व स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी है। बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ गांव चुलागांव सुंगरखाल रेगाड़ी का रहने वाला छात्र चंदन जोशी बचपन से ही पढ़ाई और अन्य क्रियाकलापों में आगे रहा है। चंदन जोशी द्वारा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 473 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड बोर्ड मेरिट लिस्ट में 23 वा स्थान प्राप्त किया है ।।विद्यालय में स्वागत बैठक का आयोजन कर विद्यालय के परीक्षा फल पर खुशी जताते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे एवं खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट द्वारा समस्त छात्रों को बधाई देते हुए जानकारी दी है कि।।। विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षाफल 95% रहा जिसमें 38 छात्रों ने हिस्सा लिया और 16 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णे हुई .इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 80 परीक्षार्थियों में से 73 परीक्षार्थी ने सफलता अर्जित की व 40 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की ।परीक्षा फल 91% रहा।। इंटरमीडिएट में छात्र चंदन बिष्ट ने विज्ञान वर्ग में 431 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट सफलता अर्जित की।। छात्रों ने परीक्षा फल की इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को श्रेय दिया है ।।विगत वर्ष भी हाई स्कूल में शत प्रतिशत सफलता अर्जित कर छात्रों ने परचम लहराया था ।जिसमें अधिकांश छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सम्मान सहित परीक्षा उत्तीर्ण की थी।।स्वागत बैठक में वरिष्ठ प्रवक्ता विजय जोशी, विक्रमजीत सिंह चौहान ,नवीन पांडे ,दीक्षा जोशी ,मोनिका सिंह, विनोद पांडे ,तनुजा राय, राजू शंकर जोशी, बबीता बिष्ट, हेमा जोशी, हैमपांडे ,प्रमोद पाटनी, बीके सिंह, ज्योत्सना बोहरा, कैलाश नाथ गोस्वामी, हरीश पगारिया ,बसंत जोशी, पुष्प कुमार, सूरज सिंह तड़ागी तथा अभिभावक संघ के मदन सिंह बोहरा आदि लोग उपस्थित थे। श्याम दत्त चौबे ने बताया कि इन सभी उत्तीर्ण छात्रों को मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी व अभिभावकों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट ने विकासखंड लोहाघाट के समस्त सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी है।

जरूरी खबरें