Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:भोले का आशीर्वाद लेने रैगरू पहुंचे लोहाघाट विधायक अधिकारी शिव महापुराण का उठाया आनंद शिव मंदिर सौंदर्य करण के लिए 20 लाख देने की करी घोषणा

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 18, 2024
भोले का आशीर्वाद लेने रैगरू पहुंचे लोहाघाट विधायक अधिकारी शिव महापुराण का उठाया आनंद शिव मंदिर सौंदर्य करण के लिए 20 लाख देने की करी घोषणा बारकोट ब्लॉक के नोगाव रेगरु में चल रहे महाशिवपुराण के पांचवे दिन रविवार को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी रेगरु शिव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने शिव महापुराण कथा का श्रवण कर भोले का आशीर्वाद लिया विधायक अधिकारी ने नोगांव रेगरु के ग्रामीणों को उनके शिव मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की अध्यक्ष प्रकाश सिंह मेहता के अनुरोध पर विधायक अधिकारी के द्वारा यह घोषणा की गई है ग्रामीणों के मुताबिक इस धनराशि से 10 लाख रुपए शिव महापुराण खत्म होने के बाद मिल जाएगा तथा ₹10 लाख मार्च माह में जिला योजना में रखा जाएगा वहीं विधायक द्वारा ग्रामिणो को दो हैंड पंप लगाने की सौगात भी दी है विधायक अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया मरोड़ाखान से पोखरा सड़क का टेंडर हो चुका है जिसमें जल्द कार्य शुरू होगा वही शिव महापुराण में पहुंचने पर मंदिर कमेटी व ग्रामीणों ने विधायक अधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया तथा मंदिर सौंदर्यकरण के लिए उनके द्वारा की गई घोषणा के लिए धन्यवाद दिया गया इस दौरान विधायक अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को पूछा गया इस दौरान विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोहरा, मदन खोलिया ,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो के अलावा सीता देवी, नरी देवी ,पिंकी मेहता, सुनीता जोशी ,कविता मेहता ,क्षेत्र पंचायत सदस्य दरबान सिंह मेहता ,मुख्य पुजारी जगमोहन जोशी सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे

जरूरी खबरें