Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन

संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड ने शानदार तरीके से किया क्वालिफाई आखिरी मैच में यूपी को 2-0 से हराया

बाराकोट : भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप मे मनाई पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती।

लोहाघाट:राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चंपावत जिले की टीम कोटद्वार को हुई रवाना।

पिथौरागढ़:काली नदी का मोटर पुल जल्द होगा चालू, वाणिज्यिक गतिविधियों को मिलेगी गति : राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा (नेपाल

रिपोर्ट:जगदीश जोशी : लोहाघाट:दसलेख में एस.एम.सी. प्रशिक्षण में दी गयी विद्यालय विकास की जानकारी।

Laxman Singh Bisht

Fri, Nov 21, 2025

दसलेख में एस.एम.सी. प्रशिक्षण में दी गयी विद्यालय विकास की जानकारी।एन.पी.आर.सी. रौसाल के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति (एस.एम.सी.) के सदस्यों के प्रशिक्षण की श्रंखला में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय दशलेख में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य संदर्भ व्यक्ति श्री कमलेश जोशी और श्री कैलाश चन्द्र ने एस.एम.सी. के गठन, उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में सरल तरीके से जानकारी दी प्रशिक्षण के दौरान सरकार की विभिन्न छात्र सुविधाओं जैसे— निःशुल्क गणवेश, किताबें, जूता, बैग, एस्कॉर्ट सुविधा, दिव्यांग और अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, पीएम पोषण योजना और विद्यालयों को मिलने वाले अनुदानों की जानकारी भी दी गई।इसके साथ ही बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, प्रतिभा दिवस, बालिका शिक्षा, लैंगिक समानता, समुदाय की भागीदारी, साइबर सुरक्षा, सामाजिक समन्वय, विद्यालय विकास योजना, नामांकन और बच्चों के ठहराव बढ़ाने जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण में समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका और सहयोग पर जोर दिया गया।इस कार्यक्रम में कुल सात विद्यालयों की एस.एम.सी. के सदस्य और प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।

जरूरी खबरें