रिपोर्ट: जगदीश जोशी : लोहाघाट:एसपी ने पुलिस चेक पोस्टों का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
Laxman Singh Bisht
Tue, Nov 18, 2025
एसपी ने पुलिस चेक पोस्टों का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
एसपी चम्पावत अजय गणपति के द्वारा आज मंगलवार को जिले की पुलिस चेक पोस्ट सिंगदा घाट एवं पुलिस चेक पोस्ट बौतड़ी में निर्माणाधीन भवनों का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान एसपी अजय गणपति के द्वारा निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों एवं निर्धारित समयसीमा का विस्तृत अवलोकन किया गया। उन्होंने निर्माण कार्य में पारदर्शिता व तत्परता बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने, सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।निरीक्षण के दौरान एसपी के द्वारा पुलिस अधिकारियों को चौकी/चेक पोस्ट के कार्यों में सतर्कता, जनसेवा एवं अनुशासन को प्राथमिकता देने तथा जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के कड़े निर्देश दिए गए।