रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित हुए छात्र।
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित हुए छात्र।
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट में बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल और इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 46 भैया बहनों को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को विद्यालय की ओर से ₹1100 व स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र दिए गए ।प्रांत स्तर पर खेलकूद ,बौद्धिक प्रतियोगिताओं तथा नशा मुक्ति संदेश अभियान में रंगोली ,निबंध तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को सामाजिक कार्यकर्ता राजू गढ़कोटी द्वारा पुरस्कार किया गया ।समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि में आज जिस पद पर आसीन हूं यह सब इसी विद्यालय की देन है ।उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपना जीवन संस्कारित करने के लिए अपने माता-पिता व गुरुजनों की आज्ञा का पालन करना आवश्यक है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंडे शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को कहा अनुशासन हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है उनके द्वारा सभी बच्चों को अपने कीमती समय का सदुपयोग करने की सलाह दी उन्होंने कहा आगे जीवन में बहुत सी चुनौतियां हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र पांडे ,भारतीय शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष कृष्णा चौबे, राजू गढ़कोटी, सह विभाग प्रचारक जितेंद्र जी, विद्यालय के अध्यक्ष सतीश खर्कवाल, कोषाध्यक्ष कैलाश बगोली , बंशीधर जोशी , मुन्नी कठायत ,मुकेश जोशी ,सचिन जोशी, संजय पंत, रवि पांडे ,तहसील प्रचारक तनुज जी ,नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, नवीन कार्की उपस्थित रहे ।सभी अतिथियों के द्वारा हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी द्वारा सभी का स्वागत किया गया भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए ।विद्यालय में कमला नेहरू पुरस्कार प्राप्त करने वाले भैया बहनों की माताओ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कुंवर सिंह प्रथोली द्वारा सभी अतिथियों और माताओ का आभार व्यक्त करते हुए सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम का संचालन शेखरानंद पाटनी के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार ने विशेष सहयोग देते हुए सभी भैया बहनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।