Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट:सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन

Laxman Singh Bisht

Tue, May 14, 2024
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन लोहाघाट की प्रमुख शिक्षण संस्था ओकलैंड पब्लिक स्कूल का सीबीएसई इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है विद्यालय के प्रबंधक शिक्षाविद लोकेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया विद्यालय के होनहार छात्र चिन्मय जोशी ने 96.4% अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही निकिता बिष्ट ने 94.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, इशिता मेहता ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा तो वही तरुण राय ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा, तनिष्का राय ने 92.6प्रतिशत अंकों के साथ पांचवा तथा यामिनी पांडेय ने 93.0 प्रतिशत अंकों के साथ छठा और पारस शर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक लोकेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के मानस पांडेय ने 96% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही मनीष नाथ गोस्वामी ने 95.6% अंक लाकर दूसरा, स्पर्श राय ने 95.2 % अंक लाकर तीसरा, यर्थाथ जोशी ने 94.8 % के साथ चौथा, आदर्श बिष्ट ने 92.6% अंकों के साथ पांचवां, यश पांडेय ने 92.2 % अंक लाकर छठा, मोहित कुंवर ने 91.2 % के साथ सातवां, कृतिशा महरा ने 91.2% अंक लाकर आठवां, मयंक पुजारी ने 90.6 % अंकों के साथ नवां और सुहानी ढेक ने 90 % अंकों के साथ विद्यालय में दसवां स्थान प्राप्त किया है। वही होनहारों की शानदार सफलता पर स्कूल के प्रबंधक लोकेश पांडय, प्रधानाचार्य राहुल जोशी व समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी है

जरूरी खबरें