Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन

Laxman Singh Bisht

Tue, May 14, 2024
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन लोहाघाट की प्रमुख शिक्षण संस्था ओकलैंड पब्लिक स्कूल का सीबीएसई इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है विद्यालय के प्रबंधक शिक्षाविद लोकेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया विद्यालय के होनहार छात्र चिन्मय जोशी ने 96.4% अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही निकिता बिष्ट ने 94.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, इशिता मेहता ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा तो वही तरुण राय ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा, तनिष्का राय ने 92.6प्रतिशत अंकों के साथ पांचवा तथा यामिनी पांडेय ने 93.0 प्रतिशत अंकों के साथ छठा और पारस शर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक लोकेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के मानस पांडेय ने 96% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही मनीष नाथ गोस्वामी ने 95.6% अंक लाकर दूसरा, स्पर्श राय ने 95.2 % अंक लाकर तीसरा, यर्थाथ जोशी ने 94.8 % के साथ चौथा, आदर्श बिष्ट ने 92.6% अंकों के साथ पांचवां, यश पांडेय ने 92.2 % अंक लाकर छठा, मोहित कुंवर ने 91.2 % के साथ सातवां, कृतिशा महरा ने 91.2% अंक लाकर आठवां, मयंक पुजारी ने 90.6 % अंकों के साथ नवां और सुहानी ढेक ने 90 % अंकों के साथ विद्यालय में दसवां स्थान प्राप्त किया है। वही होनहारों की शानदार सफलता पर स्कूल के प्रबंधक लोकेश पांडय, प्रधानाचार्य राहुल जोशी व समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी है

जरूरी खबरें