Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:खतरे के साए में पढ़ने को मजबूर जीआईसी रोसाल के छात्र एक वर्ष से नहीं हुआ क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का निर्माण।

Laxman Singh Bisht

Sun, Jun 29, 2025

सुरक्षा दीवार ढहने से खतरे की जद में स्कूल भवन जिलाधिकारी ने लिया मामले का संज्ञान।अधिकारियों की बड़ी लापरवाही।लोहाघाट।चंपावत जिले के अधिकारी अपने कार्यों के प्रति कितने जागरूक है इसका जीता जागता उदाहरण लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत जीआईसी रोसाल में देखा जा सकता है। जहां एक वर्ष पूर्व आई आपदा से विद्यालय भवन की सुरक्षा दीवारें तथा विद्यालय भवन के पीछे बनी लोक निर्माण विभाग की दीवार ढह गई थी ।विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने विभागीय कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा एक वर्ष बीत जाने के बाद भी संबंधित विभागों के द्वारा सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। कहा विद्यालय भवन पूरी तरह खतरे की जद में है ।मानसून काल में छात्रों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। विभागीय अधिकारियों से कई बार सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए कहा गया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ।पांडे ने कहा विभागीय अधिकारियों का कहना है अभी तक एस्टीमेट तैयार नहीं किया गया यहा तक की दीवार के गिरे हुए पत्थर तक नहीं उठाए गए हैं। पांडे ने संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए है कहां संबंधित अधिकारियों को बच्चों की सुरक्षा की चिंता तक नहीं है। पीटीए अध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने जिलाधिकारी चंपावत से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की है कहा क्षेत्र आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है अगर विद्यालय कोई दुर्घटना छात्रों के साथ होती है तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।जिले के नव आगंतुक जिलाधिकारी मनीष कुमार के संज्ञान में मामला आने पर उनके द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। जिला अधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

जरूरी खबरें