Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में होली विजडम स्कूल लोहाघाट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम 

Laxman Singh Bisht

Mon, May 13, 2024
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में होली विजडम स्कूल लोहाघाट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम होली विजडम स्कूल मानेश्वर का सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा का परिणाम शत -प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रबंधक संजय पंत ने जानकारी देते हुए बताया विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र पीयूष सुतेड़ी 97.6 % अंको के साथ जिले के टॉपर रहे। जबकि भुवनेश जोशी 96.2 % और सचिन मुरारी 96% अंकों के साथ विद्यालय में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। पंत ने बताया वही कक्षा 12वीं के छात्र अनिरुद्ध गोस्वामी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरव पंत ने 96% अंक और वंशिका जोशी ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा कक्षा 12 में 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र १. अनिरुद्ध गोस्वामी 96. 4 % 2. गौरव पंत 96% 3. वंशिका जोशी 93.8% 4. दिव्या सैनी 92.6% 5. निष्ठा जोशी 91.8% 6. उर्मिला 90.6% तथा कक्षा 10 के 90 %या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र 1. पीयूष सुतरी 97.6% 2. भुवनेश जोशी 96.2 % 3. सचिन मुरारी 96% 4. जतिन नाथ 95% 5. ध्रुव रक्षित विश्वकर्मा 94.8% 6. आयुष मुरारी 94% 7. रुद्र पुजारी 93.8% 8. शगुन सिंह 93.8% 9. उदित सैनी 93.2% 10. अवंतिका जोशी 92.4% 11. गरिमा पांडे92% 12. मानस 91% 13. कमल किशोर पेंट 90.4% वही छात्र-छात्राओं की इस सानदार सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एल एम राय ,एवं शिक्षक जीवन पांडे , हिम्मी पुनेठा, गिरीश चंद्र जोशी, बबीता जोशी, भागीरथ सुराड़ी, अंकित जोशी, सुभाष गहतोड़ी , हिमांशु खर्कवाल, गौरव जुकारिया, हंसा भट्ट, दीपिका पुनेठा, दीपिका पांडे, नेहा दत्ता, रविंद्र कार्की एवं पंकज राय ने समस्त विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जरूरी खबरें