Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर:शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग पुलिस ने पहुंचाया हवालात

चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन

संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड ने शानदार तरीके से किया क्वालिफाई आखिरी मैच में यूपी को 2-0 से हराया

बाराकोट : भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप मे मनाई पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती।

लोहाघाट:राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चंपावत जिले की टीम कोटद्वार को हुई रवाना।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी करने का आरोपी शिक्षक बलवंत रौतेला गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Fri, Nov 21, 2025

नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी करने का आरोपी शिक्षक बलवंत रौतेला गिरफ्तार

लोहाघाट पुलिस की बड़ी सफलता धारा 318(4)/336(3)/338/340(2) 61(2) बीएनएस का आरोपी गिरफ्तारएसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर वांछित आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के चलाये गये अभियान के तहत लोहाघाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लोहाघाट में पंजीकृत मु0एफ0आई0आर0न0-34/2025, धारा 318(4)/336(3)/338/340(2) 61(2) बीएनएस मे नामजद अभियुक्त बलवन्त सिंह रौतेला पुत्र कुंवर सिंह रौतेला निवासी कोलीढेक लोहाघाट, उम्र 46 वर्ष को कल 20 नवंबर को एस एसआई भुवन चंद्र आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा देहरादून से गिरफ्तार किया गया।जिसे आज 21 नवंबर को पुलिस के द्वारा न्यायालय पेश किया गया है। मालूम हो शिक्षक बलवंत रौतेला के द्वारा लोहाघाट निवासी मोहित पांडे से सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी की थी और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए गए थे। मोहित पांडे के द्वारा लोहाघाट थाने में बलवंत रौतला व दो अन्य के खिलाफ तहरीर दी गई थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । इसके अलावा चंपावत में भी एक महिला के द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की तहरीर चंपावत कोतवाली में बलवंत रौतला के खिलाफ दी गई है। पूर्व में भी भर्ती घोटाले में शिक्षक पर कई मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस टीम मे भुवन चन्द आर्य वरिष्ठ उप निरीक्षक ,कानि चन्दन सिंह, कानि0 संजीव राज, आदि शामिल रहे।

जरूरी खबरें