रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:कौशलम नेशनल बूट कैंप उद्यमिता रोमांच हेतु जनपद चम्पावत की टीम गुजरात रवाना
कौशलम नेशनल बूट कैंप उद्यमिता रोमांच हेतु जनपद चम्पावत की टीम गुजरात रवाना
माध्यमिक स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा की अनूठी पहल कौशलम् आधारित नेशनल बूट कैंप में प्रतिभागिता हेतु जनपद चंपावत का 6 सदस्यीय दल गांधीनगर गुजरात रवाना हो गया। उद्यमिता रोमांच आधारित यह बूट कैंप व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम कौशलम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे देश भर के कक्षा 11व 12 के विद्यार्थियों हेतु दिनाँक 24 से 29 नवम्बर 2025 तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, भट, गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के 04 जनपदों से 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ये वे विद्यार्थी हैं जिन्होंने राज्य स्तरीय कौशलम् प्रतिस्पर्धा में या व्यावसायिक दक्षताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया किया था और जिन्होंने उद्यमिता के क्षेत्र में करियर बनाने में रुचि दिखाई थी। इस कैम्प में पीएम श्री रा0बा0इ0का0 चम्पावत के अतिरिक्त रा0इ0का0 मुस्टिकसौड़ उत्तरकाशी, पी0एम0 श्री रा0इ0का0 गरूड़, बागेश्वर, औऱ रा0 बा0 इ0 का0 कार्गी देहरादून और से 05-05 विद्यार्थी और 01-01 एस्कॉर्ट (Escort) शिक्षक प्रतिभाग कर रहे है। जनपद कौशलम् समन्वयक़ डॉ कमल गहतोड़ी ने बताया कि जनपद चंपावत से एस्कॉर्ट शिक्षक के रूप में जीजीआईसी चंपावत की प्रधानाचार्या भुवनेश्वरी फोनिया के नेतृत्व में छात्रायें रेशमा, निवेदिता उप्रेती, संजना कुमारी, अमृता बिगराकोटी औऱ संजना भट्ट प्रतिभाग कर रही हैँ। कार्यक्रम के लिए निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक एससीईआरटी पद्मेंद्र सकलानी, मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत मेहरबान सिंह बिष्ट, प्राचार्य डाइट मान सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी चंपावत राधेश्याम खर्कवाल, राज्य कौशलम प्रभारी सुनील भट्ट द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं और विश्वास जताया है कि उक्त कैंप शिक्षा को व्यवसाय, उद्यमशीलता और नवाचार के साथ जोड़ने में उपयोगी सिद्ध होगा। बच्चे कैम्प से प्राप्त अनुभव को अपने आस पास लागू करेंगे नये कौशल अर्जित कर उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाएँगे। डॉ गहतोड़ी के अनुसार पहल का उद्देश्य बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करना, उन्हें आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक मानसिकता और कौशल से पूर्ण करना है। यह शिविर छात्रों को नेतृत्वकारी भूमिकाओं और करियर उत्कृष्टता बढ़ाने में मदद करेगा।