Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:नहीं रुक रहे हैं गुलदार के हमले ठाटा में महिला में झपटा गुलदार बाल बाल बची जान।

Laxman Singh Bisht

Sat, Dec 13, 2025

नहीं रुक रहे हैं गुलदार के हमले ठाटा में महिला में झपटा गुलदार बाल बाल बची जान।

गुलदार ने महिला को आंगन से पटक कर दो तीन खेत नीचे फेंका।

ग्राम प्रधान मोहित पाठक की शासन प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग।लोहाघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज शनिवार रात 9:30 बजे गुलदार ने ठाटा ग्राम सभा की एक महिला पर हमला कर दिया। भाजपा नेता व ठाटा ग्राम प्रधान मोहित पाठक ने बताया आज रात 9:30 बजे के लगभग ग्राम सभा के अनुसूचित बस्ती तोक में दीपक राम की पत्नी रेनू देवी पर घर के आंगन में घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। ग्राम प्रधान पाठक ने बताया गुलदार का हमला इतना तेज था कि उसने रेनू देवी को आंगन से दो-तीन खेत नीचे फेंक दिया। उन्होंने कहा परिजनों व आसपास के लोगों के द्वारा हल्ला मचाने पर गुलदार रेनू देवी को छोड़कर भाग गया। उन्होंने कहा रेनू देवी को चोटे आई हुई है जिन्हें कल लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया जाएगा कहा गुलदार के हमले से रेनू देवी काफी दहशत में है। मोहित पाठक ने कहा गुलदार का खतरा लगातार क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन गुलदार के हमले की खबर सामने आ रही है ।गुलदार दो लोगों की जान तक ले चुके है।उन्होंने कहा गुलदार का भय पूरे क्षेत्र में फैल चुका है ।उन्होंने शासन प्रशासन व बन विभाग से जनता को गुलदारों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल करने की मांग की है। कहा आज लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं महिलाओं का जानवरों के लिए चारा पत्ती लाना तक बंद हो चुका है शाम होते ही गांव में कर्फ्यू सा माहौल हो चुका है। कहा प्रशासन को लोगों को जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने पड़ेगे। कहा गनीमत रही गुलदार के हमले में महिला की जान बाल बाल बच गई अन्यथा आज एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है।वहीं घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है।

जरूरी खबरें