रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट : व्यापारियों की पहल लाई रंग पुलिस आई हरकत में। पालिका व पीडब्लूडी की सड़के बनी पार्किंग राहगीर परेशान।

नो पार्किंग जोन व सड़क किनारे खड़े वाहनो में होने लगी कार्यवाही।
नगर के अधिकतर बैंकों के पास नही है पार्किंगलोहाघाट नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लोहाघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया की पहल पर रविवार को पुलिस व व्यापारियों के बीच यातायात को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी ।जिसमें नगर को जाम से मुक्ति दिलाने तथा यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। सीओ चंपावत शिवराज सिंह राणा के द्वारा थानाध्यक्ष लोहाघाट को नो पार्किंग जोन में खड़े रहने वाले वाहनों तथा सड़क किनारे आड़ा तिरछा वाहनों को खड़े करने वाले वाहन स्वामियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
सोमवार को लोहाघाट थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर कांस्टेबल हेम महरा व पुलिस कर्मियों के द्वारा नगर की स्टेशन बाजार, डाक बंगला रोड, डिग्री कॉलेज रोड ,नैनीताल बैंक रोड, गांधी चौराहा, मीना बाजार चौराहा व अस्पताल सड़क में वाहनों को खड़े करने वाले वाहन स्वामियों व व्यापारियों को वाहनों को हटाने तथा चयनित पार्किंग में खड़े करने की लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी दी गई तथा व्यापारियों से भी सड़कों व दुकानों के सामने वाहन खड़े नहीं करने को कहा गया । थानाध्यक्ष ने कहा आज सभी वाहन स्वामियों को पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई है कल से पुलिस आदेशों का पालन न करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी तथा स्कूल टाइम में भी नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी
उन्होंने समस्त वाहन स्वामियों व व्यापारियों से यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। मालूम हो लोहाघाट पालिका की गलियों व मुख्य सड़कों में दो पहिया व चौपहिया वाहन खड़े रहने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रहती है। हालांकि पुलिस के द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के अभियान चलाए जा चुके है लेकिन कुछ दिनों बाद अभियान ठंडे बस्ते में डाल दिए जाते है। व्यापार संघ ने पुलिस से सख्ती के साथ अभियान चलाने की मांग की है।