रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट: गुमदेश की रामलीला में बाली सुग्रीव के बीच हुआ भीषण युद्ध पूर्व विधा0पूरन फर्त्याल ने किया शुभारंभ।

Laxman Singh Bisht
Wed, Oct 8, 2025
गुमदेश की रामलीला में बाली सुग्रीव के बीच हुआ भीषण युद्ध पूर्व विधायक फर्त्याल ने किया शुभारंभ।लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत गुमदेश क्षेत्र में रामलीला कमेटी अध्यक्ष नरसिंह धोनी के दिशा निर्देश में चल रही 60 वर्ष पुरानी रामलीला में दर्शकों की भारी भीड़ में उमड़ रही है। आठवें दिन की रामलीला का शुभारंभ लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के द्वारा किया गया तथा अपनी प्राचीन संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए रामलीला कमेटी को बधाई दी। रामलीला मंचन में बाली सुग्रीव युद्ध व अन्य रामलीला के प्रसंग का शानदार मंचन किया गया। कलाकारों के द्वारा अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। रामलीला में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण सिंह धौनी मेकअप मास्टर पंडित मदन कलोनी , हुकुम सिंह धौनी ,खीमराज धौनी, दीनू धौनी सहित कई लोगों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।