Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:दीपावली में 2 दिन से अंधेरे में डूबा ईडाकोट ट्रान्सफार्मर फूकने से गाँव की बिजली आपूर्ति बंद।

लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

चमोली :देवखाल मे 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत कार में लगी आग ।

लोहाघाट से देहरादून जा रही बस सिंनयाड़ी मे खराब ढाई घंटे से फंसे हैं यात्री।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 23, 2025

मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले।

हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने किया मडलक महोत्सव का शुभारंभ मां भगवती के किए दर्शन।

मंदिर परिसर में विशाल मेले का हुआ आयोजन दूर दूर से पहुंचे व्यापारी।लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र मडलक में आज 23 अक्टूबर भैयादूज के अवसर पर मां भगवती मंदिर कमेटी अध्यक्ष आनंद जोशी के दिशा निर्देश पर विशाल बग्वाली मेले का आयोजन किया गया। मेले में सीमांत क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रतिभाग कर मां भगवती का आशीर्वाद लिया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने दो दिनी मडलक महोत्सव का शुभारंभ किया। विधायक अधिकारी के द्वारा भव्य आयोजन के लिए मंदिर कमेटी व क्षेत्र वासियों की सराहना की तथा मंदिर परिसर में टिन सेड बनाने की घोषणा लोहाघाट विधायक के द्वारा की गई। विधायक अधिकारी के द्वारा मां भगवती के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया गया मंदिर समिति के द्वारा विधायक अधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया। मां भगवती मंदिर मडलक में आज सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा सबसे पहले मडलक के जत्थों के द्वारा मां भगवती मंदिर की परिक्रमा की गई इसके बाद मचपीपल व बगोटी गांव के देवी रथों को भक्तों ने रस्सों के सहारे तथा मां के जयकारों के बीच खड़ी चढ़ाई व उबर खाबड़ रास्तो को पार कर मां भगवती मंदिर मडलक पहुंचाया । जहां दोनों देवी रथों ने भगवती मंदिर की परिक्रमा की ।सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवानों के द्वारा भी मां भगवती में आस्था जताते हुए देवी रथ को रस्सो के सहारे खींचा गया। मंदिर की परिक्रमा के बाद मडलक, मचपीपल व बगोटी के देवी रथ देवी मैत के लिए रवाना हुए। जहां सागर सैला के ग्रामीणों ने मां भगवती के मायके वालों की भूमिका निभाते हुए मां भगवती के रथों का स्वागत किया। इस दौरान हजारों की तादात में भक्त मौजूद रहे। मडलक के देवी रथ में मां भगवती के रूप में शीशपाल सिंह धामी , बगोटी के रथ में खीमा देवी तथा मचपीपल के रथ में खीम सिंह सवार थे देवी रथों के पीछे महिलाएं मां के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया गया जहां दूर-दूर क्षेत्र से आए व्यापारियों के द्वारा दुकाने लगाई गई थी ।जहां महिलाओं, बच्चों व युवाओं के द्वारा जमकर खरीदारी की गई और मेले का भरपूर आनंद लिया गया ।मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस व एसएसबी के जवान मुस्तैद रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर सतीश पांडे व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंडित प्रवीन पांडे ने बताया मडलक का बग्वाली मेला काफी प्राचीन मेंला है जिसे सीमांत क्षेत्र में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है दूर-दूर क्षेत्र से लोग मेले में शामिल होने व मां भगवती का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। उन्होंने बताया इस बार मेले को दो दिनी महोत्सव का रूप दिया गया है ।कल 24 अक्टूबर को रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेला कमेटी अध्यक्ष आनंद जोशी ने मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए क्षेत्र वासियों व सहयोगियों को मंदिर कमेटी की ओर से धन्यवाद दिया उन्होंने कहा अगले वर्ष मेले को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया जाएगा।इस दौरान मंदिर समिति उपाध्यक्ष संतोक सिंह धोनी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पांडे, सचिव दया कृष्ण उपाध्याय ,कोषाध्यक्ष अमरनाथ सिंह बोहरा ,मंदिर के पुजारी शेखर पांडे, मडलक प्रधान महेश चंद जोशी ,पूर्व प्रधान भुवन भट्ट ,मीडिया प्रभारी पंडित प्रवीन पांडे , पूर्व क्षेत्र पंचायत भीम पंत,विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा, डॉक्टर अमर कोटियाल ,नोमाना प्रधान संजय जोशी , जगत सिंह तथा क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

जरूरी खबरें