रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:अष्टमी पर्व पर बापरु और बंतोली से निकले मां भगवती के डोले हजारों भक्तों ने लिया आशीर्वाद

विशाल मेले का हुआ आयोजनशनिवार चेत्र अष्टमी पर्व पर बाराकोट ब्लॉक के बापरू और बंतोली से मां भगवती की भव्य रथ यात्राएं निकाली गई ।यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। गांव में पूजा अर्चना के बाद दोपहर को बापरू और बंतोली गावो से मां भगवती भक्तों को आशीर्वाद देते हुए अपने रथ में सवार हुई। हजारों की संख्या में भक्तो ने मां के जयकारे के साथ दुर्गम रास्तों से गुजरते हुए देवी रथ को मां भगवती मंदिर पहुंचाया । जहां दोनों गांव के रथों ने मां भगवती मंदिर की परिक्रमा की महिलाओं के द्वारा मंगल गीत गाए गए।इसके बाद मंदिर प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन किया गया जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की तथा मेले का आनंद उठाया। बापरू के रथ में मां भगवती के रूप में बसंती देवी महर सवार थी तो वहीं बंतोली के रथ में मां भगवती के रूप में श्रीमती गीता फर्त्याल तथा देव डांगर के रूप मे महेश फर्त्याल सवार थे। इस दौरान भक्तों ने मां भगवती का आशीर्वाद लिया। मां भगवती सेवा समिति के कोषाध्यक्ष एवम क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता केशर सिंह फर्त्याल ने बताया कि अष्टमी मेला विगत कई सालों से बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जा रहा है। कहा विगत वर्ष प्राचीनकालीन मां भगवती के मंदिर का पुनर्निर्माण यहां के सामाजिक कार्यकर्ता एवम पूर्व प्रमुख बहादुर फर्त्याल एवम उनकी धर्म पत्नी वर्तमान प्रशासक बाराकोट श्रीमती विनीता फर्त्याल की पहल एवम आर्थिक सहयोग तथा समस्त
क्षेत्र की जनता के सहयोग से एक भव्य एवम विशाल मां भगवती मंदिर का 45 लाख रुपए की लागत से पुनर्निर्माण किया गया ।जिसमें बारह लाख रुपया प्रमुख निधि से प्राप्त हुआ। मंदिर निर्माण में बापरू और तल्ली, मल्ली बंतोली की जनता द्वारा आर्थिक सहयोग के साथ-साथ श्रमदान किया गया जिसमें मात्र शक्ति का विशेष सहयोग रहा । केसर सिंह फर्त्याल ने मेले के सफल संचालन के लिए मेला कमेटी की ओर से दोनों गांव की जनता को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बहादुर फर्त्याल, क्षेत्र प्रमुख, प्रशासक श्रीमती विनीता फर्त्याल, अखिलेश फर्त्याल, नारायण फर्त्याल प्रधान, लक्ष्मण फर्त्याल, बलवंत फर्त्याल, मोहन फर्त्याल एवम क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु मौजूद रहे।