Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:अष्टमी पर्व पर बापरु और बंतोली से निकले मां भगवती के डोले हजारों भक्तों ने लिया आशीर्वाद

Laxman Singh Bisht

Sat, Apr 5, 2025

विशाल मेले का हुआ आयोजनशनिवार चेत्र अष्टमी पर्व पर बाराकोट ब्लॉक के बापरू और बंतोली से मां भगवती की भव्य रथ यात्राएं निकाली गई ।यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। गांव में पूजा अर्चना के बाद दोपहर को बापरू और बंतोली गावो से मां भगवती भक्तों को आशीर्वाद देते हुए अपने रथ में सवार हुई। हजारों की संख्या में भक्तो ने मां के जयकारे के साथ दुर्गम रास्तों से गुजरते हुए देवी रथ को मां भगवती मंदिर पहुंचाया । जहां दोनों गांव के रथों ने मां भगवती मंदिर की परिक्रमा की महिलाओं के द्वारा मंगल गीत गाए गए।इसके बाद मंदिर प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन किया गया जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की तथा मेले का आनंद उठाया। बापरू के रथ में मां भगवती के रूप में बसंती देवी महर सवार थी तो वहीं बंतोली के रथ में मां भगवती के रूप में श्रीमती गीता फर्त्याल तथा देव डांगर के रूप मे महेश फर्त्याल सवार थे। इस दौरान भक्तों ने मां भगवती का आशीर्वाद लिया। मां भगवती सेवा समिति के कोषाध्यक्ष एवम क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता केशर सिंह फर्त्याल ने बताया कि अष्टमी मेला विगत कई सालों से बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जा रहा है। कहा विगत वर्ष प्राचीनकालीन मां भगवती के मंदिर का पुनर्निर्माण यहां के सामाजिक कार्यकर्ता एवम पूर्व प्रमुख बहादुर फर्त्याल एवम उनकी धर्म पत्नी वर्तमान प्रशासक बाराकोट श्रीमती विनीता फर्त्याल की पहल एवम आर्थिक सहयोग तथा समस्त क्षेत्र की जनता के सहयोग से एक भव्य एवम विशाल मां भगवती मंदिर का 45 लाख रुपए की लागत से पुनर्निर्माण किया गया ।जिसमें बारह लाख रुपया प्रमुख निधि से प्राप्त हुआ। मंदिर निर्माण में बापरू और तल्ली, मल्ली बंतोली की जनता द्वारा आर्थिक सहयोग के साथ-साथ श्रमदान किया गया जिसमें मात्र शक्ति का विशेष सहयोग रहा । केसर सिंह फर्त्याल ने मेले के सफल संचालन के लिए मेला कमेटी की ओर से दोनों गांव की जनता को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बहादुर फर्त्याल, क्षेत्र प्रमुख, प्रशासक श्रीमती विनीता फर्त्याल, अखिलेश फर्त्याल, नारायण फर्त्याल प्रधान, लक्ष्मण फर्त्याल, बलवंत फर्त्याल, मोहन फर्त्याल एवम क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु मौजूद रहे।

जरूरी खबरें