Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सिप्टी वाटरफॉल के सौन्दर्यकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लोहाघाट:बातों-बातों में लोहाघाट की मीना बाज़ार: पांडे

लोहाघाट:पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के हाईटेक शौचालय को संचालित करने की उठी मांग। बरसों से सफेद हाथी बना हुआ है सुलभ

लोहाघाट में भाजपा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें किया याद।

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

Color Heading... : लोहाघाट:मंगोली में गुलदार का खतरा बरकरार ट्रैप कैमरे में कैद हुई मादा गुलदार। वन विभाग की गस्त जारी।

Laxman Singh Bisht

Fri, Nov 28, 2025

मृतक भुवन राम के घर के पास मंडराते दिखी मादा गुलदार

वन विभाग की गस्त जारी। गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए हैं तीन पिंजरे। लोहाघाट के मंगोली क्षेत्र में गुलदार का आतंक जारी है। बीते दिनों गुलदार ने ग्रामीण भवन राम पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद लोहाघाट रेंजर एचडी पांडे के निर्देश पर वन विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे व ट्रैप लगाए गए। जिसमें एक नर गुलदार पिंजरे में फंसा जिसे वन विभाग के द्वारा अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया था। लेकिन अब एक मादा गुलदार ने मंगोली क्षेत्र में दहशत फैलाई है। मादा गुलदार गांव के आसपास ही मंडरा रही है जिस कारण गांव में दहशत बनी हुई है। मादा गुलदार वन विभाग के द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरे में कैद हुई है। लोहाघाट रेंजर एन0 डी पांडे ने बताया कल दोपहर को विभाग के द्वारा लगाए गए ट्रैप कमरे में यह मादा गुलदार कैद हुई है ।उन्होंने बताया विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए है तथा एक अतिरिक्त पिंजरा और लगाया जा रहा है तथा बन कर्मियों की गस्त क्षेत्र में लगातार जारी है उन्होंने कहा गुलदार को पकड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं रेंजर ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मामले में चामी के पूर्व प्रधान प्रकाश महर ने कहा इस क्षेत्र से ही चोमेल को आने जाने वाले कर्मचारी व ग्रामीण यात्रा करते है उन्हें भी गुलदार से खतरा पैदा हुआ है उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वही मंगोली ग्राम प्रधान रमेश राम ने बताया शुक्रवार शाम यह मादा गुलदार गुलदार के हमले में मारे गए भुवन राम के घर के आस पास मंडराते हुए नजर आई है। ग्राम प्रधान ने बताया गुलदार के डर से अभी भी गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। उन्होंने प्रशासन से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

जरूरी खबरें