Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बंद करने की मांग को लेकर सीमांत के टैक्सी चालकों का जोरदार प्रदर्शन।

लोहाघाट:सांसद खेल महोत्सव की बैडमिंटन प्रतियोगिता में लोहाघाट के रियांश और प्रियांजल का शानदार प्रदर्शन

चंपावत: एसएसबी के जवानों को चंपावत दुग्ध संघ से मिलेगा शुद्ध दूध, पनीर एवं अन्य दुग्ध उत्पाद।

लोहाघाट:ऐसा डीएम जिसने बड़े बड़े हिस्सेदारी वाले लोगों की लोहाघाट की सीमेंट फैक्ट्री को समाप्त कर ही लिया दम।

टनकपुर:शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग पुलिस ने पहुंचाया हवालात

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:मंगोली के आदमखोर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया चौथा पिंजरा आदमखोर के मिले पंजों के निशान।

Laxman Singh Bisht

Tue, Nov 18, 2025

मंगोली के आदमखोर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया चौथा पिंजरा आदमखोर के मिले पंजों के निशान। लोहाघाट के मंगोली के आदमखोर गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए रेंजर लोहाघाट एन डी पांडे के नेतृत्व में वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को लोहाघाट रेंजर पांडे ने बताया आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे व एक दर्जन से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गया है । आज एक अतिरिक्त पिंजरा भी लगाया गया है तथा ड्रोन कैमरा से भी गुलदार का पता जंगल में लगाया जा रहा है। रेंजर पांडे ने कहा आज सुबह बन कर्मियों को गुलदार के पंजों के निशान भी दिखाई दिए हैं। उन्होंने कहा आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग लगातार कार्य कर रहा है ।उन्होंने कहा जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। बताया बन कर्मियों के द्वारा लगातार गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गस्त की जा रही है। फिलहाल अभी तक ट्रैप कैमरे व ड्रोन कैमरे में गुलदार नजर नहीं आ पाया है पर टीम के प्रयास जारी है। जल्द गुलदार को पकड़ लिया जाएगाउन्होंने कहा जनता की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन बीट अधिकारी रोहित मेहता ,हिमांशु ढेक, पीयूष सिंह व अन्य बनकर्मियों के द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं।

जरूरी खबरें