रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:सीएम घोषणा के तहत लोहाघाट में भव्य रामलीला मंच निर्माण का कार्य शुरू जनता का सीएम धामी को धन्यवाद ।

सीएम घोषणा के तहत लोहाघाट में भव्य रामलीला मंच निर्माण का कार्य शुरू जनता का सीएम धामी को धन्यवाद ।मुख्यमंत्री घोषणा के तहत मंगलवार को लोहाघाट में लगभग एक करोड रुपए की लागत से रामलीला मंच निर्माण का कार्य शुरू हो गया। आज पुराने मंच को ध्वस्त किया गया। अपने चंपावत दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में भव्य रामलीला मंच निर्माण की घोषणा की थी। कार्य प्रारंभ होने पर नगर वासियों में काफी खुशी है लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया । तो वही लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया मुख्यमंत्री जी की घोषणा के तहत आज से श्री रामलीला मंच निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है कहा जल्द जल्द ही भव्य रामलीला मंच बनाकर तैयार होगा। वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री जी ने जो वादा किया था व निभाया है जिसके लिए वह समस्त लोहाघाट नगर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं।
वही रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने समस्त रामलीला कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मालूम हो लोहाघाट नगर में एकमात्र मंच है जहां रामलीला के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक आयोजन व राजनीतिक जनसभाएं आयोजित की जाती है। लेकिन जगह कम होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जल्द ही मंच निर्माण के बाद इस समस्या का समाधान हो जाएगा।