: लोहाघाट:वाहन ने कुचला मजदूर का पैर वाहन चालक वाहन सहित फरार अनुसूचित मोर्चा संगठन ने पुलिस से आरोपी चालक को पकड़ने की करी मांग

वाहन ने कुचला मजदूर का पैर वाहन चालक वाहन सहित फरार अनुसूचित मोर्चा संगठन ने पुलिस से आरोपी चालक को पकड़ने की करी मांग
लोहाघाट के पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के पास एक कार ने मजदूर के पैर को कुचल दिया और वाहन चालक कार सहित मौके से फरार हो गया दुर्घटना में घायल हुए मजदूर जगदीश राम S/O जोगाराम निवासी तड़ी गांव (बाराकोट) ने बताया वह लोहाघाट से मजदूरी कर पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड की ओर जा रहा था तभी लाल रंग की कार ने उसे टक्कर मार दी और उसके पैर को कुचल कर फरार हो गया वहीं लोगों की मदद से जगदीश को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया गया दुर्घटना में जगदीश का पैर फैक्चर हो गया है वही जगदीश के रिश्तेदार प्रकाश राम के द्वारा लोहाघाट में अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है वही लोहाघाट पुलिस के द्वारा अभी तक वाहन चालक का पता न लगाए जाने पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा संगठन जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद व निवर्तमान पालिका सभासद भुवन बहादुर ने नाराजगी जताई है उन्होंने लोहाघाट पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी कार चालक का पता लगाने की मांग करी है उन्होंने कहा जल्द इस मामले को लेकर एसपी चंपावत से मुलाकात करी जाएगी वहीं घायल को मंगलवार को जिला चिकित्सालय चंपावत में डॉक्टर उपलब्ध न होने की वजह से इलाज नहीं मिल पाया है निवर्तमान सभासद भुवन बहादुर ने बताया घायल की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है जिस वजह से वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ है


