Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:वाहन ने कुचला मजदूर का पैर वाहन चालक वाहन सहित फरार अनुसूचित मोर्चा संगठन ने पुलिस से आरोपी चालक को पकड़ने की करी मांग

Laxman Singh Bisht

Tue, Mar 12, 2024
वाहन ने कुचला मजदूर का पैर वाहन चालक वाहन सहित फरार अनुसूचित मोर्चा संगठन ने पुलिस से आरोपी चालक को पकड़ने की करी मांग लोहाघाट के पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के पास एक कार ने मजदूर के पैर को कुचल दिया और वाहन चालक कार सहित मौके से फरार हो गया दुर्घटना में घायल हुए मजदूर जगदीश राम S/O जोगाराम निवासी तड़ी गांव (बाराकोट) ने बताया वह लोहाघाट से मजदूरी कर पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड की ओर जा रहा था तभी लाल रंग की कार ने उसे टक्कर मार दी और उसके पैर को कुचल कर फरार हो गया वहीं लोगों की मदद से जगदीश को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया गया दुर्घटना में जगदीश का पैर फैक्चर हो गया है वही जगदीश के रिश्तेदार प्रकाश राम के द्वारा लोहाघाट में अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है वही लोहाघाट पुलिस के द्वारा अभी तक वाहन चालक का पता न लगाए जाने पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा संगठन जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद व निवर्तमान पालिका सभासद भुवन बहादुर ने नाराजगी जताई है उन्होंने लोहाघाट पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी कार चालक का पता लगाने की मांग करी है उन्होंने कहा जल्द इस मामले को लेकर एसपी चंपावत से मुलाकात करी जाएगी वहीं घायल को मंगलवार को जिला चिकित्सालय चंपावत में डॉक्टर उपलब्ध न होने की वजह से इलाज नहीं मिल पाया है निवर्तमान सभासद भुवन बहादुर ने बताया घायल की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है जिस वजह से वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ है

जरूरी खबरें